गिरिडीह: एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सोमवार को अपराध की समीक्षात्मक बैठक की. पुलिस लाइन में आयोजित इस बैठक में पहले शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी कर्मियों को बधाई दी. इसके बाद गंभीर मामलों पर समीक्षा भी की, जो मामला गंभीर हैं उसके अनुसंधान की स्थिति की जानकारी लेते हुए पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. कहा गया कि लंबित कांडों का निष्पादन जल्द से जल्द करें. यह भी कहा कि मामलों के अनुसंधान को बेहतर तरीके से रखना है ताकि कहीं पर किसी प्रकार की चूक नहीं हो जाए. वहीं अनुसंधानकर्ताओं को मदद करने का भी निर्देश डीएसपी, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी को दिया.
फरार आरोपी को पकड़ने का निर्देश
एसपी ने वारंट, कुर्की के निष्पादन की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि हर हाल में सभी वारंट का निष्पादन जल्द से जल्द करें जो भी फरारी हैं उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. यह भी कहा कि पासपोर्ट, सूचना अधिकार से जुड़े मामले का भी निष्पादन जल्द हो.
ये भी देखें- लालू प्रसाद यादव की ओर से CBI कोर्ट में गवाहों की सूची दाखिल, डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का है मामला
अपराधियों पर रखे नजर
एसपी ने इलाके में गश्त बढ़ाते हुए आम लोगों से बेहतर संबंध स्थापित करते हुए कार्य करने को कहा. यह भी कहा कि अपराधी खासकर जेल से जमानत पर जो अपराधी बाहर हैं उनकी हर गतिवधि पर नजर रखना जरूरी है. पुराने अपराध में शामिल लोगों पर भी निगाह रखने को कहा गया. हाल के दिनों में जहां भी अज्ञात शव मिला है उसका भी पड़ताल करने को संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.