गिरिडीहः जिले में माइक्रो फाइनेंस कंपनी (Micro Finance Company) के कर्मी से छिनतई की घटना हुई है. अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े 1.50 लाख रुपये छीए लिए और फरार हो गए. घटना मुफ्फसिल थाना (Muffasil Police Station) क्षेत्र के बदडीहा-बरहमोरिया पथ पर स्थिति कोविड हॉस्पिटल के पास की है. तीन अपराधियों ने फाइनेंसकर्मी राजू कुमार राय को घेरा और रुपये छीनकर भाग गए. राजू वैदिका क्रेडिट कैपिटल लिमिटेड कंपनी में काम करता है.
यह भी पढ़ेंः Wanted Gondu turi समेत चार शातिर गिरफ्तार, बाघमारा के पास लूटकांड का भी खुलासा
पीड़ित राजू ने बताया कि बाइक से बकाया वसूली करने बरहमोरिया गया था. बकाया वसूली करने के बाद वापस लौट रहा था. इस दौरान पीछे से होंडा बाइक पर सवार तीन अपराधी आये और ओवरटैक कर उसकी बाइक को रोक लिया. तीन अपराधियों में एक अपराधी ने रिवाल्वर दिखाया और उससे पैसे भरा बैग छीन लिया. इसके साथ ही बाइक की चाबी और मोबाइल भी छिनतई कर ली है. उन्होंने कहा कि तीन अपराधियों में दो अपराधी मुंह ढंक रखा था.
शाखा प्रबंधक रणधीर कुमार तिवारी ने बताया कि दूसरे के नंबर से उनके पास छिनतई की खबर राजू ने दी. घटनास्थल पहुंचे और दूसरी चाबी से राजू की बाइक को स्टार्ट कर थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने बताया कि छिनतई से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित कर्मी के बयान के आधार पर मामले की सत्यता की जांच करने के साथ साथ छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.