ETV Bharat / city

Giridih Mob Lynching Case: 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल - सुनील पासी की पीट-पीटकर हत्या

गुरुवार को चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक की गिरिडीह में मॉब लिंचिंग के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में अब तक 50 अज्ञात और 15 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

Giridih Mob Lynching Case
गिरिडीह में मॉब लिंचिंग
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 9:56 PM IST

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको गांव में चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीटकर (Mob Lynching) हत्या के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में वार्ड सदस्य सहित 15 को नामजद अभियुक्त और 50 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था.

ये भी पढे़ं- चोरी का शक हुआ तो हैवान बने ग्रामीण, पिटाई से युवक की मौत

क्या है पूरा मामला

दरअसल गुरुवार (2 दिसंबर) की रात को बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको में दशरथ महतो के घर में चोरी की नीयत से तीन चोर घुसे थे. इसमें से एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ बेरहमी से पिटाई कर दी थी. पिटाई से घायल चोर को पुलिस के द्वारा इलाज के लिए बगोदर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चलनिया निवासी सुनील पासी के रूप में की गई है. सुनील पासी की पीट-पीटकर हत्या के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है.

65 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सुनील पासी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में 50 अज्ञात और 15 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि बाकी के खिलाफ पुलिस एक्शन की तैयारी में है.

किन-किन लोगों की हुई गिरफ्तारी

एसडीपीओ नौशाद आलम के मुताबिक इस मामले पुलिस ने जिस घर में चोरी की नीयत से घर में घुसे थे उसके मालिक दशरथ महतो, हीरालाल महतो, जगदीश महतो, घनश्याम महतो, गजाधर महतो एवं नारायण महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि वार्ड सदस्य दशरथ मंडल, जयलाल महतो, पांडे महतो, लोकनाथ महतो, गिरधारी महतो, महेश महतो आदि को अभियुक्त बनाया गया है.

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको गांव में चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीटकर (Mob Lynching) हत्या के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में वार्ड सदस्य सहित 15 को नामजद अभियुक्त और 50 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था.

ये भी पढे़ं- चोरी का शक हुआ तो हैवान बने ग्रामीण, पिटाई से युवक की मौत

क्या है पूरा मामला

दरअसल गुरुवार (2 दिसंबर) की रात को बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको में दशरथ महतो के घर में चोरी की नीयत से तीन चोर घुसे थे. इसमें से एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ बेरहमी से पिटाई कर दी थी. पिटाई से घायल चोर को पुलिस के द्वारा इलाज के लिए बगोदर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चलनिया निवासी सुनील पासी के रूप में की गई है. सुनील पासी की पीट-पीटकर हत्या के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है.

65 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सुनील पासी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में 50 अज्ञात और 15 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि बाकी के खिलाफ पुलिस एक्शन की तैयारी में है.

किन-किन लोगों की हुई गिरफ्तारी

एसडीपीओ नौशाद आलम के मुताबिक इस मामले पुलिस ने जिस घर में चोरी की नीयत से घर में घुसे थे उसके मालिक दशरथ महतो, हीरालाल महतो, जगदीश महतो, घनश्याम महतो, गजाधर महतो एवं नारायण महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि वार्ड सदस्य दशरथ मंडल, जयलाल महतो, पांडे महतो, लोकनाथ महतो, गिरधारी महतो, महेश महतो आदि को अभियुक्त बनाया गया है.

Last Updated : Dec 3, 2021, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.