गिरिडीह: लोक आस्था का महापर्व छठ का आरंभ हो चुका है. कोरोना काल के दौरान ही यह पर्व मनाया जाना है. ऐसे में पर्व के दौरान सतर्कता बरतने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. मुफस्सिल थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदू पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें-MGM में दो बच्चों की मौतः बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पहुंची अस्पताल, डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप
बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि कोरोना को देखते हुए हो सके तो लोग अपने घर में ही इस महापर्व को मनाएं, अगर घर में संभव नहीं है और घाट में ही पर्व मनाया जाना है तो लोग कोविड के नियमों का अवश्य पालन करें. सभी लोग मास्क लगाएं, कम से कम भीड़ रखें और दूरी का पालन अवश्य करें. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लोग पहले से ही जागरूक हैं और इस बार भी नियमों का पालन अवश्य करेंगे.
इस बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, मुखिया संघ के अध्यक्ष भगीरथ मंडल, मुखिया हरगौरी साहू, मुन्नालाल के अलावा कमलचंद साहू, अशोक विश्वकर्मा, जितेंद्र पांडेय, बिरका हांसदा, पवन राय, राकेश सिंह, दीनानाथ रजक समेत कई लोग मौजूद रहे.