बाघमारा: एसडीपीओ मनोज कुमार अचानक बाघमारा थाना पहुंचे, जहां उन्होंने डीएसपी और थाना प्रभारी से क्षेत्र की जानकारी ली. इसके अलावा रामनवमी और चुनाव को लेकर कई दिशा निर्देश दिए.
निरक्षण के दौरान सरिस्ता में रहने वाले विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया गया. उन्होंने थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा से क्षेत्र की पूरी जानकारी ली, साथ ही जीतने भी असमाजिक तत्व हैं, उससे सख्ती से निबटने के आदेश दिए.
डीएसपी ने बताया कि रूटीन निरीक्षण के तहत थाना पहुंचे थे. थाना प्रभारी को रामनवमी पर्व और चुनाव को लेकर क्षेत्र में विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था में बाधा पहुंचाने वालों पर सख्ती से कारवाई करने का आदेश दिया गया है. इसके आलवे एसडीपीओ मनोज कुमार ने थाना प्रभारी को चुनाव को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए.