गिरिडीह: जिले के नगर थाना इलाके के आईसीआर रोड और बड़ा चौक में मारपीट हो गई. मारपीट की घटना के पीछे, स्कूटी की लाइट को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. इस घटना में एक पक्ष के तीन लोगों को गंभीर चोट लगी है. इसे लेकर नगर थाना में शिकायत की गई है. वहीं, घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है.
ये भी पढ़ें- गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 150 बीघे की फसल जलकर राख
थाना पुलिस को दिए आवेदन में बड़ा चौक निवासी पारस कुमार जतिन ने बताया कि बुधवार की रात को उसका भाई अनिमेष कुमार अपने दोस्त से मिलने आईसीआर रोड गया था. इसी दौरान वह सड़क किनारे खड़ा होकर मोबाइल से किसी से बात करने लगा. आरोप है कि इस बीच धोबिया गली निवासी सन्नी यादव, दर्जी मोहल्ला निवासी बंटी यादव और जयराम नगर निवासी मुन्ना खटीक आए और मेरे भाई के चेहरे पर स्कूटी से रोशनी करने लगे. मना करने पर आरोपियों ने मेरे भाई के साथ मारपीट की. तीनों से बचने के लिए जब मेरा भाई वहां से भागा तो तीनों दौड़ कर फिर पहुंच गए. भाई के साथ मारपीट करने लगे. चाचा सचिन गुप्ता वहां पहुंचा तो इन तीनों ने मुझे और मेरे चाचा को भी पीटा. आवेदन में कहा गया कि उनके साथ मारपीट करने के बाद तीनों उसके घर के अंदर दाखिल हो गए और महिलाओं के साथ अभद्रता की. घर से शोर सुनकर जब मोहल्ले वाले जुटे, तो तीनों भागे. आवेदक ने तीनों पर छिनतई का भी आरोप लगाया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
दूसरी तरफ इस मामले के सामने आते ही थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में तीनों आरोपियों की खोज शुरू कर दी गई है. बुधवार की रात से लेकर गुरुवार की सुबह तक कई स्थानों पर छापेमारी की गई है. हालांकि तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए, आरोपियों की खोजबीन की का रही है.