गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह में वाहन जांच अभियान के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवक की पिटाई इंस्पेक्टर रतन सिंह और जवानों ने कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. जिसके बाद लोगों ने कार्रवाई की मांग की है.
युवक की धुनाई
बताया जाता है कि सिहोडीह पुलिस सहायता केंद्र के पास दोपहिया वाहन के कागजात, हेलमेट और मास्क की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक युवक से कहासुनी हो गई. बात बढ़ी तो युवक की धुनाई कर दी गई. सरेआम लाठियों से युवक की पिटाई की गई. इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने भी युवक को डंडे से पीटा. इस दौरान इस पिटाई का वीडियो भी लोगों ने बनाया है.
जांच की मांग
मामले पर भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि यातायात पुलिस की ओर से वाहन जांच के नाम पर मनमानी की जाती है. लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. इसकी शिकायत लगातार लोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, सीमावर्ती इलाकों में होता था सप्लाई, हत्थे चढ़े 8 अपराधी
इंस्पेक्टर ने थाना में की शिकायत
यातायात इंस्पेक्टर रतन सिंह ने मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत की है. इनका कहना है कि वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक ने पुलिस जवानों से बदतमीजी की. जिन वाहनों को जांच के लिए रोका गया था उसका चाबी छीन लिया, गाली-गलौच करते हुए धक्का मुक्की की. यातायात जवानों ने युवक को पकड़ कर मुफस्सिल पुलिस को सौंपा है.