गिरिडीह: किराना व्यवसायी को पिस्टल दिखा कर लगभग 3 लाख रुपये लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार दोपहर की है. इस घटना में अपराधियों ने लूट के शिकार हुए व्यवसायी के साथ मारपीट भी की, जिसमें व्यवसाई का सिर भी फट गया है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीहः सरिया फैक्टरी में झुलसे कर्मी की मौत, हंगामे के बाद परिजनों को मिला मुआवजा
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार को व्यवसायी जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज निवासी रंजीत गुप्ता के पुत्र आकाश गुप्ता देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार से पूर्व में दिए गए सामानों का पैसा वसूल कर वापस अपना घर मिर्जागंज लौट रहे थे. इस दौरान चतरो-महतोटांड़ मुख्य मार्ग पर फुरचुवा नदी के पहले सुनसान जगह पर दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोकने की कोशिश की. उनके गाड़ी नहीं रोकने पर चलती गाड़ी से आरोपियों ने धक्का देकर व्यवसायी को गिरा दिया. इसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी पर पिस्टल तानकर पैसा निकालने को कहा, नहीं निकालने पर अपराधियों ने पिस्टल की बट से व्यवसायी के माथे पर वार कर दिया. जिससे व्यवसायी घायल होकर गिर गए. उसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी के पास रखा काला बैग लूट लिया. बैग में लगभग तीन लाख रुपये थे.
पीड़ित व्यवसायी ने दी जानकारी
पीड़ित व्यवसायी आकाश गुप्ता ने बताया कि दो बाइक पर 5 अपराधी थे. सभी के मुंह पर मास्क लगे थे. सभी की उम्र 25 से 30 साल के आसपास थी. 5 अपराधियों में 1 अपराधी के पास पिस्टल थी. घटना की सूचना मिलते ही गावां अंचल के पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लैयंगी देवरी थाना प्रभारी संतोष कुमार, एसआई अजय सोय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
थाने में मामला दर्ज
इस बाबत पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लैयंगी ने बताया कि छिनतई की घटना हुई है. पीड़ित ने देवरी थाने में आवेदन दिया है. मामले की जानकारी ली जा रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.