ETV Bharat / city

13 मई को होनी थी बेटी की शादी, पिता की मौत से मातम में बदला खुशी का माहौल

गिरिडीह में तेज रफ्तार वाहन के असंतुलित होने से पलट गया. हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौते हो गई. इसके साथ ही 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

गिरिडीह में सड़क हादसा
author img

By

Published : May 9, 2019, 11:18 PM IST

गिरिडीह/डुमरी: निमियाघाट थाना इलाके के निमियाघाट चौक पर गुरुवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों में जागो भुईयां, जागो का पुत्र बुधन भुईयां के अलावा लालू भुईयां, वाहन का चालक और एक अन्य शामिल हैं. सभी मृतक धनबाद के केंदुआडीह मेरीन बस्ती के रहने वाले थे.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि जागो भुईयां की बेटी अंजनी कुमारी की शादी गया के बाराचट्टी थाना इलाके के जंगीरा गांव में तय हुई थी. गुरुवार को जंगीरा में तिलक समारोह था और महिन्द्रा जाइलो वाहन पर सवार होकर ड्राइवर समेत 10 लोग बाराचट्टी जा रहे थे.

वाहन काफी रफ्तार में था और निमियाघाट थाना के पास जीटी रोड पर अचानक मवेशी के सामने आ जाने से वाहन से चालक का संतुलन बिगड़ गया. वाहन चार-पांच बार पलटते हुए सड़क के नीचे जा गिरा. घटना की जानकारी मिलते ही निमियाघाट थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा दलबल के साथ पहुंचे और घटना में घायल सन्नी मुंडा, राजू कुमार, हीरा भुईयां एक अन्य को इलाज के लिए मीणा जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया. सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना में पांच की मौत की सूचना पर मृतक जागो भुईयां की पहली पत्नी लीला देवी व दूसरी पत्नी बिंदिया देवी मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि उसका पति जागो भुईयां बीसीसीएल पुटकी एरिया के पी प्रोजेक्ट में बिजली मिस्त्री का काम करते थे. बिंदिया ने बताया कि उसकी बेटी अंजनी की शादी 13 मई को होनी थी.

गिरिडीह/डुमरी: निमियाघाट थाना इलाके के निमियाघाट चौक पर गुरुवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों में जागो भुईयां, जागो का पुत्र बुधन भुईयां के अलावा लालू भुईयां, वाहन का चालक और एक अन्य शामिल हैं. सभी मृतक धनबाद के केंदुआडीह मेरीन बस्ती के रहने वाले थे.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि जागो भुईयां की बेटी अंजनी कुमारी की शादी गया के बाराचट्टी थाना इलाके के जंगीरा गांव में तय हुई थी. गुरुवार को जंगीरा में तिलक समारोह था और महिन्द्रा जाइलो वाहन पर सवार होकर ड्राइवर समेत 10 लोग बाराचट्टी जा रहे थे.

वाहन काफी रफ्तार में था और निमियाघाट थाना के पास जीटी रोड पर अचानक मवेशी के सामने आ जाने से वाहन से चालक का संतुलन बिगड़ गया. वाहन चार-पांच बार पलटते हुए सड़क के नीचे जा गिरा. घटना की जानकारी मिलते ही निमियाघाट थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा दलबल के साथ पहुंचे और घटना में घायल सन्नी मुंडा, राजू कुमार, हीरा भुईयां एक अन्य को इलाज के लिए मीणा जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया. सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना में पांच की मौत की सूचना पर मृतक जागो भुईयां की पहली पत्नी लीला देवी व दूसरी पत्नी बिंदिया देवी मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि उसका पति जागो भुईयां बीसीसीएल पुटकी एरिया के पी प्रोजेक्ट में बिजली मिस्त्री का काम करते थे. बिंदिया ने बताया कि उसकी बेटी अंजनी की शादी 13 मई को होनी थी.

Intro:डुमरी/गिरिडीह। निमियाघाट थाना इलाके के निमियाघाट चौक पर गुरूवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना पांच लोगों की मौत हो गयी है जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.Body:मृतकों में जागो भुईयां, जागो का पुत्र बुधन भुईयां के अलावा लालू भुईयां, वाहन का चालक व एक अन्य शामिल हैं. सभी मृतक धनबाद के केंदुआडीह मेरीन बस्ती के रहनेवाले थे. बताया जाता है कि जागो भुईयां की पुत्री अंजनी कुमारी की शादी गया के बाराचट्टी थाना इलाके के जंगीरा गांव में तय हुई थी. गुरूवार को जंगीरा में तिलक समारोह था और महिन्द्रा जाइलो वाहन पर सवार होकर ड्राइवर समेत 10 लोग बाराचट्टी जा रहे थे. वाहन काफी रफ्तार में थी और निमियाघाट थाना के समीप जीटी रोड पर अचानक मवेशी के सामने आ जाने से वाहन से चालक का संतुलन बिगङ गया और वाहन चार-पांच बार पलटते हुए सङक के नीचे गडढे में जा गिरी. घटना की जानकारी मिलते ही निमियाघाट थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा दलबल के साथ पहुंचे और घटना में घायल हुए सन्नी मुंडा, राजू कुमार, हीरा भुईयां एक अन्य को इलाज के लिये मीणा जेनरल अस्पताल में भर्ती करवाया.


सङक दुर्घटना में मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बन गया. घटना में पांच की मौत की सूचना पर मृतक जागो भुईयां की पहली पत्नी लीला देवी व दूसरी पत्नी बिंदिया देवी मौके पर पहुंची. बताया कि उसका पति जागो भुईयां बीसीसीएल पुटकी एरिया के पी प्रोजेक्ट में बिजली मिस्त्री का काम करते थे. बिंदिया ने बताया कि उसकी बेटी अंजनी की शादी बाराचट्टी के जंगीरा निवासी कमली भुईयां के पुत्र जीतन भुईयां से तय हुई थी. शादी 13 मई को होनी थी ऐसे में पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था. गुरूवार की शाम को उसके पति व उसकी सौतन का पुत्र बुधन भुईयां के साथ गांव के लोग तिलक चढाने के लिये निकले थे तभी शाम पांच बजे सङक दुर्घटना की खबर मिली.




 


Conclusion:बाइट: विजय, थाना प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.