गिरिडीह: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि महागठबंधन दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है. जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लेते हुए इसकी घोषणा की जायेगी. झारखंड में महागठबंधन मजबूती के साथ विधानसभा का चुनाव लड़ेगा. सुबोधकांत सहाय के उठाए सवालों पर रामेश्वर उरांव ने कहा कि सुबोधकांत को गठबंधन के बारे में बातचीत की जिम्मेदारी नहीं दी गई है.
रघुवर सरकार को जनता करेगी तडीपार
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि गठबंधन को लेकर बातचीत की जवाबदेही प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ सीएलपी नेता को दी गई है. सुबोधकांत को शायद इसकी जानकारी नहीं होगी तभी वे कुछ बोल बैठे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम बड़ी पार्टी है. गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है, उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारी कर रही है. झारखंड के कई जिलों का दौरा किया जा रहा है. रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोकसभा चुनाव की परिस्थिति अलग थी और विधानसभा चुनाव में स्थिति अलग रहेगी. उन्होंने बीजेपी सरकार के कार्यशैली की आलोचना की और कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में जनता समस्याओं के जद में है. इस सरकार से जनता मुक्ति चाहती है. इस बार रघुवर सरकार को जनता तडीपार करेगी.
ये भी पढ़ें- उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने लिया तैयारियों का जायजा, जल्द झारखंड आएगी इलेक्शन कमीशन की टीम
रघुवर सरकार की खिसक चुकी है जमीन: बलमुचू
पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू ने कहा कि रघुवर सरकार की जमीन खिसक रही है. अगर इस सरकार ने काम किया होता तो मुख्यमंत्री को यात्रा निकालने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली की लचर व्यवस्था है, यह सरकार सिर्फ हवा-हवाई घोषणाएं कर रही है. यात्रा और शिलान्यास तक ही सरकार सिमट कर रह गयी है. निश्चित रूप से आने वाले चुनाव में बीजेपी सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में राज्य में अराजकता की स्थिति है. यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है. कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार की विफलता से उन्हें अवगत करा रहे हैं.
कई नेता रहे मौजूद
इस मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज साहू, राजेश ठाकुर, सतीश केडिया, बलराम यादव, अशोक विश्वकर्मा, पोरेसनाथ मित्रा, अशोक राय, विनोद राम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.