जमुआ, गिरिडीह: जिले के देवरी प्रखंड स्थित माधोपुर (चतरो) गांव के राजेंद्र कुमार साव को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया है. राष्ट्रीय सेवा योजना के अवसर पर राष्ट्रपति भवन के सभागार में राजेंद्र को नेशनल यूथ अवार्ड दिया गया.
एएस कॉलेज देवघर (सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दुमका झारखंड) राष्ट्रीय सेवा योजना के टीम लीडर राजेन्द्र कुमार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सर्वोच्च सम्मान किए जाने से पूरे झारखंड के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में उत्साह का माहौल है. बकौल राजेंद्र इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर समाजिक कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित करना है, ताकि समाज में उनकी एक पहचान बने और आने वाले युवाओं को प्रोत्साहन मिले.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से जानकी प्रसाद यादव का रिपोर्ट कार्ड
राजेन्द्र कुमार देवघर में विभिन्न क्षेत्रों मे कुरीतियों के प्रति लोगों को प्रेरित और जागरूक कर रहे हैं. खास कर शिक्षा और वृक्षारोपण के क्षेत्रों मे क्रांति लाने का काम किया है. गरीब और असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का काम करते हैं, जिसमें 135 बच्चों को शिक्षा के साथ ही शिक्षण सामग्री भी मुफ्त में देते हैं.
राजेंद्र के द्वारा खुद नेत्रदान कर 80 लोगों से नेत्रदान कराया गया है. उन्होंने 16 बार खुद रक्तदान किया है. इसके साथ ही लगभग 1 हजार लोगों को प्रेरित कर रक्तदान कराया है. अबतक लगभग 2 हजार 500 पौधों को लगाया. इसके पहले उच्चस्तरीय समाज सेवा करने के लिए पिछले साल जुलाई माह में आयोजित इंटरनेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लिया था, जो चीन में युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया.
दमदार उपस्थिति दर्ज करने के कारण राजेंद्र को युवा अपना आदर्श मानते हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार जो पूरे भारत में केवल तीस लोगों को दिया जाता है. जिसमें राजेन्द्र कुमार ने 14 वां स्थान पाया. इस सुखद अनुभव को पाकर उनके माता सुमन देवी गृहणी और पिता त्रिवेणी साव किसान हैं. भाई राजेश कुमार साव और संतु कुमार साव, बहन रूपा कुमारी अभी पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, राजेन्द्र की कॉलेज की सारी शिक्षा देवघर से हुई. एएस महाविद्यालय देवघर से बैचलर ऑफ आर्ट्स से अर्थशास्त्र से स्नातक किया है. इसके बाद बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस एंड इंफॉमशन की पढ़ाई चल रही है. वहीं दसवीं तक की पढ़ाई सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चतरो से की है.