गिरिडीह: आर्थिक अपराध को लेकर एसपी अमित रेणू के सख्त रुख और एसडीपीओ कुमार गौरव की ओर से की जा रही कार्रवाई के बावजूद कोयला तस्करी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार तस्करों ने मुफस्सिल और गांडेय की सीमा पर कोयला का अवैध डिपो खोल रखा था. यहां से कोयला दूसरे स्थान पर ले जाने की तैयारी की गई थी, इसकी भनक एसडीपीओ सदर कुमार गौरव को लग गई. सूचना पर कार्रवाई हुई और यहां पर डंप किया हुआ कोयला बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- ऑटो से लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, रात में यात्रियों को फंसाकर करता था लूटपाट
कई स्थानों पर हो रहा है डंप
कबरीबाद, सतिघाट, भूतनाथ, भदुवा, बुढ़ियाडीह इलाके में बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध खदान संचालित है. इन खदानों से निकाला गया कोयला बाइक और बैलगाड़ी पर लादकर जिले के विभिन्न थाना इलाके में डंप किया जा रहा है. रात में इसी कोयला को मालवाहकों पर लादकर खपाया जा रहा है. इन मामलों को पुलिस महकमा के आलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है और कार्रवाई का निर्देश सभी थानेदार को दिया है.