ETV Bharat / city

6 साल पहले मिला था नक्सलियों का बंकर, एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित 7 पर अभियोजन की अनुशंसा - गिरिडीह में नक्सल की खबरें

गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने एक करोड़ और 25 लाख के इनामी नक्सली समेत 7 नक्सलियों के खिलाफ अभियोजन की अनुशंसा की है. वहीं दूसरे मामले में भी नक्सली कांड के दो आरोपियों के खिलाफ भी अभियोजन की अनुशंसा की गई है.

Prosecution recommended for 7 Naxalites in giridih, News of Naxalite in Giridih, crime news of giridih, गिरिडीह में एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित 7 पर अभियोजन की अनुशंसा, गिरिडीह में नक्सल की खबरें, गिरिडीह में अपराध की खबरें
गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 7:14 PM IST

गिरिडीह: पारसनाथ पर्वत पर लगभग छह वर्ष पूर्व मिले नक्सलियों के बंकर के मामले में अभियुक्तों के खिलाफ अभियोजन की तैयारी की गई है. इसे लेकर गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सरकार के अपर मुख्य सचिव (गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग) को अनुशंसा पत्र भेजा है. जिन नक्सलियों के खिलाफ अभियोजन की अनुशंसा की गई है उनमें भाकपा माओवादी के सेंट्रल कमेटी मेंबर (1 करोड़ के इनामी) पतिराम मांझी उर्फ अनल, स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर (25 लाख) अजय महतो उर्फ टाइगर, जोनल कमेटी मेंबर (10 लाख) रामदयाल महतो उर्फ बच्चन, प्रशांत मांझी उर्फ छोटका मुर्मू (10 लाख) सबजोनल कमेटी मेंबर नुनुचंद महतो (5 लाख) के अलावा दीनदयाल मांझी उर्फ दीनदयाल कोल्ह और लक्ष्मण राय उर्फ रमी राय शामिल है. यह अनुशंसा एसपी गिरिडीह से प्राप्त प्रस्ताव, सहायक लोक अभियोजक गिरिडीह मंतव्य और संलग्न कागजात के आधार पर की गई है.


क्या है पूरा मामला
यह अनुशंसा मधुबन थाना कांड संख्या 27/2014 दिनांक 22 जुलाई 2014 से संबंधित है. दरअसल, 22 जुलाई को मिली सूचना पर अनि श्रीनिवास कुमार और सीआरपीएफ की टीम इन नामजद नक्सलियों की खोज में पारसनाथ में सर्च कर रही थी. इसी दौरान पारसनाथ में एक बंकर मिला. ढलाई किए बंकर के अंदर जब पुलिस पहुंची तो वहां से 15 बक्सा बरामद किया गया. इन बक्सों की तलाशी ली गई तो उससे राइफल, दो नाली बंदूक, देसी पिस्टल, एक नाली बंदूक, सेमी राइफल, विस्फोटक और साहित्य के साथ कई सामान बरामद किए गए थे.

ये भी पढ़ें- दो दिनों से लापता ग्रामीण का कुएं में मिला शव, हत्या की आशंका


11 वर्ष पुराने कांड में दो अभियुक्तों के खिलाफ अनुशंसा
दूसरी तरफ मुफस्सिल थाना कांड संख्या 10/2009 दिनांक 9 जनवरी 2009 में धारा 13 यूएपीए के तहत दो अभियुक्तों के खिलाफ अभियोजन की अनुशंसा डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने की है. जिन अभियुक्तों के खिलाफ यह अनुशंसा की गई है उनमें पीरटांड़ के नावाडीह निवासी त्रिवेणी गोप और घोरबाद निवासी यदु पंडित शामिल है. 9 जनवरी 2009 को एसपी को मिली सूचना पर मुफस्सिल थाना के उस वक्त के प्रभारी रमेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मटरूखा के मोहलीटांड में छापेमारी की थी. यहां पर भाकपा माओवादी के मेंबर भुनेश्वर राय के घर से नक्सली साहित्य बरामद किया गया था. भुनेश्वर को गिरफ्तार किया गया था.

गिरिडीह: पारसनाथ पर्वत पर लगभग छह वर्ष पूर्व मिले नक्सलियों के बंकर के मामले में अभियुक्तों के खिलाफ अभियोजन की तैयारी की गई है. इसे लेकर गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सरकार के अपर मुख्य सचिव (गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग) को अनुशंसा पत्र भेजा है. जिन नक्सलियों के खिलाफ अभियोजन की अनुशंसा की गई है उनमें भाकपा माओवादी के सेंट्रल कमेटी मेंबर (1 करोड़ के इनामी) पतिराम मांझी उर्फ अनल, स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर (25 लाख) अजय महतो उर्फ टाइगर, जोनल कमेटी मेंबर (10 लाख) रामदयाल महतो उर्फ बच्चन, प्रशांत मांझी उर्फ छोटका मुर्मू (10 लाख) सबजोनल कमेटी मेंबर नुनुचंद महतो (5 लाख) के अलावा दीनदयाल मांझी उर्फ दीनदयाल कोल्ह और लक्ष्मण राय उर्फ रमी राय शामिल है. यह अनुशंसा एसपी गिरिडीह से प्राप्त प्रस्ताव, सहायक लोक अभियोजक गिरिडीह मंतव्य और संलग्न कागजात के आधार पर की गई है.


क्या है पूरा मामला
यह अनुशंसा मधुबन थाना कांड संख्या 27/2014 दिनांक 22 जुलाई 2014 से संबंधित है. दरअसल, 22 जुलाई को मिली सूचना पर अनि श्रीनिवास कुमार और सीआरपीएफ की टीम इन नामजद नक्सलियों की खोज में पारसनाथ में सर्च कर रही थी. इसी दौरान पारसनाथ में एक बंकर मिला. ढलाई किए बंकर के अंदर जब पुलिस पहुंची तो वहां से 15 बक्सा बरामद किया गया. इन बक्सों की तलाशी ली गई तो उससे राइफल, दो नाली बंदूक, देसी पिस्टल, एक नाली बंदूक, सेमी राइफल, विस्फोटक और साहित्य के साथ कई सामान बरामद किए गए थे.

ये भी पढ़ें- दो दिनों से लापता ग्रामीण का कुएं में मिला शव, हत्या की आशंका


11 वर्ष पुराने कांड में दो अभियुक्तों के खिलाफ अनुशंसा
दूसरी तरफ मुफस्सिल थाना कांड संख्या 10/2009 दिनांक 9 जनवरी 2009 में धारा 13 यूएपीए के तहत दो अभियुक्तों के खिलाफ अभियोजन की अनुशंसा डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने की है. जिन अभियुक्तों के खिलाफ यह अनुशंसा की गई है उनमें पीरटांड़ के नावाडीह निवासी त्रिवेणी गोप और घोरबाद निवासी यदु पंडित शामिल है. 9 जनवरी 2009 को एसपी को मिली सूचना पर मुफस्सिल थाना के उस वक्त के प्रभारी रमेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मटरूखा के मोहलीटांड में छापेमारी की थी. यहां पर भाकपा माओवादी के मेंबर भुनेश्वर राय के घर से नक्सली साहित्य बरामद किया गया था. भुनेश्वर को गिरफ्तार किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.