गिरिडीह: जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में नववर्ष का स्वागत तीर्थ क्षेत्र के रक्षक भोमियाजी महाराज की पूजा अर्चना के साथ किया गया. यहां रातभर भजन कीर्तन चलता रहा. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश के विभिन्न कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भोमिया जी महाराज का दर्शन किया.
नववर्ष का आगमन होते ही भोमियाजी महाराज का जयकारा से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. यहां पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना था कि नववर्ष की शुरुवात भोमियाजी महाराज के साथ हो तो पूरा वर्ष शांति व सुख से ही बीतता है. वहीं, नववर्ष पर सम्मेद शिखर के दर्शन की भी उमड़ पड़ी. लोग अहले सुबह ही पैदल पर्वत पर पहुंचने लगे. यहां भी भगवान का दर्शन लोगों ने किया.
ये भी पढ़ें: टाटा स्टील प्लांट में काम करने आए 11 विदेशी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने होटल को किया सील
कोविड-19 गाइडलाइन का किया गया पालन
यहां पर सबसे खास बात रही कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा अर्चना व भक्ति संगीत का कार्यक्रम चला. महाराज के प्रांगण में प्रवेश करने वालों की संख्या सीमित रखी गयी थी तो हर किसी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य था.