ETV Bharat / city

मकान तोड़ने पर फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क जाम करने पर पुलिस ने भांजी लाठियां

गिरिडीह के कुलगो में प्रशासन द्वारा लोगों का घर तोड़े जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान जाम हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां भी चटकाई.

मकान तोड़ने पर फूटा लोगों का गुस्सा
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 10:04 AM IST

गिरिडीह/डुमरी: जिले के कुलगो इलाके में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने सड़क जाम कर दिया, जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाने के लिए लाठीचार्ज किया.

देखें पूरी खबर

जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण कार्य के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा दिए बगैर और बिना किसी पूर्व सूचना के जबरन निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा घरों को तोड़ा जा रहा था. जिसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने बुधवार को कुलगो के पास जीटी रोड जाम कर दिया. जाम के कारण जीटी रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.

बता दें कि कुलगो चौक के समीप सिक्स लेनिंग कार्य के लिए 13 घरों को हटाया जाना था. इस दौरान निर्माण कार्य में लगी कंपनी के कर्मियों ने कुलगो निवासी संजय भगत, गुलाम रसूल और सुफेरा खातून के घरों को तोड़ दिया. जेसीबी से घर को ढहाता देख कर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बिना मुआवजा दिये बगैर घर को तोड़े जाने के विरोध में जीटी रोड जाम कर दिया.

ग्रामीणों का आरोप था कि उनकी जमीन का आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है. इस बरसात में किसी पूर्व सूचना घर तोड़ देने से उनके समक्ष सिर छिपाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. जाम की सूचना मिलते ही डुमरी अनुमंड पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू, सीओ रविभूषण प्रसाद, डुमरी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. उनके नहीं मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम कर किया.

ग्रामीणों का कहना था की सड़क चौडीकरण में जिन-जिन लोगों की जमीन अधिग्रहित की गई है उनमें से कई लोगों को मुआवजा नहीं मिला है. इस पर अनुमंडलाधिकारी प्रेमलता मुर्मू ने कहा कि आज जिन 13 घरों को तोड़ जाना था उसका मुआवजा मिल चुका है. एक घर सरकारी जमीन पर बना है उसे आंशिक क्षति पहुंची है उसका मूल्यांकन कर मुआवजा दिया जाएगा. इधर, डुमरी सीओ का कहना था कि गिरिडीह के कुलगो मौजा में एनएचट-2 में सड़क के दोनों तरफ अधिग्रहण का मामला था जिसका भुगतान हो गया है. उन्हीं घरों को हटाया गया है.

गिरिडीह/डुमरी: जिले के कुलगो इलाके में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने सड़क जाम कर दिया, जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाने के लिए लाठीचार्ज किया.

देखें पूरी खबर

जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण कार्य के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा दिए बगैर और बिना किसी पूर्व सूचना के जबरन निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा घरों को तोड़ा जा रहा था. जिसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने बुधवार को कुलगो के पास जीटी रोड जाम कर दिया. जाम के कारण जीटी रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.

बता दें कि कुलगो चौक के समीप सिक्स लेनिंग कार्य के लिए 13 घरों को हटाया जाना था. इस दौरान निर्माण कार्य में लगी कंपनी के कर्मियों ने कुलगो निवासी संजय भगत, गुलाम रसूल और सुफेरा खातून के घरों को तोड़ दिया. जेसीबी से घर को ढहाता देख कर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बिना मुआवजा दिये बगैर घर को तोड़े जाने के विरोध में जीटी रोड जाम कर दिया.

ग्रामीणों का आरोप था कि उनकी जमीन का आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है. इस बरसात में किसी पूर्व सूचना घर तोड़ देने से उनके समक्ष सिर छिपाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. जाम की सूचना मिलते ही डुमरी अनुमंड पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू, सीओ रविभूषण प्रसाद, डुमरी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. उनके नहीं मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम कर किया.

ग्रामीणों का कहना था की सड़क चौडीकरण में जिन-जिन लोगों की जमीन अधिग्रहित की गई है उनमें से कई लोगों को मुआवजा नहीं मिला है. इस पर अनुमंडलाधिकारी प्रेमलता मुर्मू ने कहा कि आज जिन 13 घरों को तोड़ जाना था उसका मुआवजा मिल चुका है. एक घर सरकारी जमीन पर बना है उसे आंशिक क्षति पहुंची है उसका मूल्यांकन कर मुआवजा दिया जाएगा. इधर, डुमरी सीओ का कहना था कि गिरिडीह के कुलगो मौजा में एनएचट-2 में सड़क के दोनों तरफ अधिग्रहण का मामला था जिसका भुगतान हो गया है. उन्हीं घरों को हटाया गया है.

Intro:गिरिडीह/डुमरी। जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण कार्य के लिए अधिग्रहित की गई जमीन और घर का मुआवजा पूर्ण किये बगैर व बिना किसी पूर्व सूचना के जबरन निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा घरों के तोड़े जाने के विरोध में आक्रोशित घर वालों ने बुधवार को कुलगो के समीप जीटी रोड जाम कर दिया. ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम किये जाने कि सूचना पा मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी चार्ज कर जाम हटाना हटा दिया. Body:जाम के कारण जीटी रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. बताया जाता है कि कुलगो चौक के समीप सिक्स लेनिंग कार्य के लिए तेरह घरों को हटाया जाना था. इस दौरान आज निर्माण कार्य में लगी कंपनी दीलिप बिल्डकॉन के कर्मियों ने कुलगो निवासी संजय भगत, गुलाम रसूल व सुफेरा खातून के घरों को जेसीबी चला कर तोड़ दिया. जेसीबी से घर को ढहाता देख कर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बीना मुआवजा दिये बगैर घर को तोड़े जाने के विरोध में जीटी रोड जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि उनकी जमीन का आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है. इस बरसात में किसी पूर्व सूचना घर तोड़ देने से उनके समक्ष सर छुपाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. जाम की सूचना मिलते ही डुमरी अनुमंडलाधिकारी प्रेमलता मुर्मू, सीओ रविभूषण प्रसाद, डुमरी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गा्रमीणों के द्वारा जाम को नही हटाने के बाद जाम स्थल पहुचे पदाधिकारीयो ने सड़क में रखे पेड़ की टहानी और पत्थर को खुद हटा कर गाड़ीयों का परिचाल चालू करवा दिया. बताया जाता है कि जाम छुड़ाने के बाद अधिकारियों औ पुलिस की टीम के वहां से जाता देख पुणः ग्रामीणों ने फिर से जीटी रोड जाम कर दिया. सूचना में पुनः पुलिस और अधिकारी वहां पहुंचे और जाम हटाने को कहा लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि बिना सूचना और मुआवजा दिये उनके घरों को तोड़ा गया. जब तक प्रशसन कंपनी के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं करती तब तक वे जाम नहीं हटायेगें. पुलिस द्वारा समझाने के बाद भी ग्रामीण अपनी मांग पर वहां डटे रहे तब पुलिस ने लाठी चार्ज किया. पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने से मौके पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. पुलिस को लाठी चार्ज करता देख ग्रामीण भग कर अपने अपने घर में घुष गये. प्रशासन को देख कर सुफेरा खातुन पहुची और एसडीओ से कहने लगी कि वे घर में नही थी ओर कंपनी के लोगों के द्वारा जबरन उसके घर को तोड़ दिया गया. घर टुट जाने से अब मेरे समक्ष रहने और खाने की समस्यस उत्पन्न हो गई है. मेरे छोटे छोटे बच्चे है उसे लेकर अब इस बरसात में मै कहा जाउ. गा्रमीणों का कहना था की सड़क चौडीकरण में जिन जिन लोगों का जमीन अधिग्रहित की गई है उनसे से कई लोगों को मुआवजा नही मिला है और मुआवजा भुगतान में भी कई विसंगतिया की जा रही है. भुगतान में आवासीय भूमि का मुआवजा कृषि भूमी कर दिया जा रहा है जो ठीक नही है. प्रशासन ने सुबदा को थाना ले आई.
Conclusion:इस संबध में पुछे जाने पर डुमरी अनुमंडलाधिकारी प्रेमलता मुर्मू ने कहा कि आज जिन तेरह घरों को तोड़ जाना था उसका मुआवजा मिल चुका है एक घर जो सरकारी जमीन पर बना है उसे आज आंशिक क्षति पहुची है उसका मुल्यकंन कर मुआवजा दिया जाएगा.
इधर डुमरी सीओ का कहना था कि गिरिडीह के कुलगो मौजा में एनएचटु में सड़क के दोनो तरफ अधिग्रहण का मामला था जिसका भुगतान हो गया है उसी घरों को हटाया गया है. कहा उक्त स्थान पर आज सुबह दस बजे से चार बजे तक घारा 144 लागू था. लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि उन्हे इसकी जानकारी नही थी. प्रशासन ने इसकी सूचन दे दी थी समाचार लिखे जाने तक दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर पुलिस बल तैनात कर दी गई है.

फ़ाइल
jh_gir_01a_hangam_lathi_charj_pkg_jhc10020 (ग्रामीण)

jh_gir_01b_hangam_lathi_charj_pkg_jhc10020 (ग्रामीण)

jh_gir_01c_hangam_lathi_charj_pkg_jhc10020 ( रविभूषण, अंचलाधिकारी)
jh_gir_01d_hangam_lathi_charj_pkg_jhc10020 ( प्रेमलता मुर्मू, एसडीएम)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.