गिरिडीह: धनवार विधानसभा सीट पर खड़े एआईएमआईएम प्रत्याशी के पक्ष में रविवार को पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया. इस सभा में ओवैसी के निशाने पर मुख्य रूप से बीजेपी रही. इसके अलावा कांग्रेस, जेएमएम और जेवीएम पर भी जुबानी हमला बोला गया. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी मॉब लिंचिंग करवाती है और कांग्रेस सरीखी पार्टियां तमाशा देखती है. उन्होंने कहा कि झारखंड में मॉब लिंचिंग के गुनाहगारों को बीजेपी के नेता सम्मानित करते हैं. ऐसे में अब बदलाव का समय आ गया है.
धनवार के लाल बाजार में आयोजित सभा में ओवैसी ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई आसमान छू रही है और अपराध में बढ़ोतरी हुई है.
ये भी देखें- सब पार्टियां कर रही है जीत के दावे, जनता के हाथ में सबकी किस्मत
उन्होंने कहा कि साल 2014 में बीजेपी को झारखंड की जनता ने जिस विश्वास के साथ वोट दिया था, उस पर बीजेपी ने पानी फेर दिया है. नोटबंदी जैसा कारनामा किया गया जिसका असर आज भी भारत के गरीबों पर पड़ रहा है. अब वक्त है कि अपने रास्ते से न भटके और अपने हक की लड़ाई करने वाली पार्टी के हाथ को मजबूत करे.