ETV Bharat / city

Online Game Free Fire से हुई दोस्ती में दगाबाजी! महाराष्ट्र की नाबालिग लड़की को फुसलाकर गिरिडीह ले आए युवक - made Fake ID

Friendship in Online Game में धोखा देने का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र की नाबालिग लड़की को अपनी बातों में फंसाकर कुछ युवक उसे गिरिडीह ले आए. Online Game Free Fire खेलते हुए इन लोगों की दोस्ती हुई थी.

online-game-free-fire-friendship-youth-brought-minor-girl-from-maharashtra-to-giridih
ऑनलाइन गेम
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 7:44 PM IST

गिरिडीहः Online Game बच्चों के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है. आए दिन इस ऑनलाइन गेम की वजह से तरह-तरह की घटना सामने आ रही हैं. ताजा मामला महाराष्ट्र और गिरिडीह से जुड़ा है. यहां ऑनलाइन गेम के दोस्तों ने महाराष्ट्र की नाबालिग लड़की को अपनी बातों में फंसाकर गिरिडीह ले आया. हालांकि चाइल्ड लाइन के साथ गिरिडीह पुलिस ने त्वरित कार्यवाई कर लड़की को सकुशल बरामद कर लिया.

इसे भी पढ़ें- बिहार के लड़के को ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान हुआ प्यार, पहली ही मुलाकात में गिफ्ट लेने के बाद लड़की ने पहुंचाया थाने

Online Game Free Fire खेलते हुए एक नाबालिग लड़की (13 वर्ष) के साथ गिरिडीह के दो युवकों ने दोस्ती की. दोस्ती के बाद बातचीत शुरू की और फिर अपने जाल में फंसाकर लड़की को Maharashtra to Giridih ले आया. मामले की शिकायत के बाद गिरिडीह पुलिस हरकत में आई और सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर छापेमारी की गई. Child Line के साथ हुई छापेमारी में लड़की को बरामद किया गया. इस मामले में अहिल्यापुर थाना पुलिस ने दो युवकों लालू वर्मा और विकास तुरी को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर
क्या है पूरा मामला
एसडीपीओ ने बताया कि ऑनलाइन खेले जाने वाले इस गेम को गिरिडीह के उदनाबाद का एक युवक अपने अन्य दोस्त के साथ खेलता था. इसी गेम के दौरान उसकी दोस्ती महाराष्ट्र के बुलढाना जिला की एक नाबालिग लड़की से हो गई. इसके बाद गिरिडीह के युवक ने लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया और अपने दोस्त के साथ महाराष्ट्र पहुंच गया. यहां से लड़की को लेकर गिरिडीह आ गया. दूसरी तरफ इस मामले को लेकर लड़की के पिता ने महाराष्ट्र में शिकायत भी दर्ज करायी थी. एसडीपीओ ने बताया कि लड़की को अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के देवपुर गांव से सकुशल बरामद किया गया है.
लड़के ने खुद की उम्र बतायी 14 साल
इस मामले पर चाइल्ड लाइन ने बताया कि ऑनलाइन गेम के माध्यम से लड़के से दोस्ती हुई थी. दोस्ती के बाद युवक ने लड़की को अपनी उम्र 14 वर्ष ही बताया था और वो बार-बार लड़की को गिरिडीह आने का दबाव बना रहा था. लड़की मना करती तो युवक जान देने की बात करता. इसी तरह Emotional Blackmail कर युवक ने लड़की को अपनी जाल में फंसाया और महाराष्ट्र से गिरिडीह ले आए. उन्होंने बताया कि जिस युवक ने लड़की को अपनी जाल में फंसाया था, उसने गेम में विकराल के नाम से Fake ID बनाया था. बताया कि बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है बाकी कार्रवाई पुलिस कर रही है.



इसे भी पढ़ें- PUBG खेलते हुए दिल दे बैठीं दो बहनें, शादी के लिए पहुंचीं उत्तराखंड


क्या है ऑनलाइन गेम Free Fire
ये ऑनलाइन गेम फ्री फायर Android and iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन पर खेला जाता है. इस गेम में 50 से अधिक खिलाड़ी होते हैं जो एक दूसरे को मारने के लिए हथियार की तलाश में एक द्वीप पर पैराशूट के सहारे गिरते हैं. एक दूसरे को मारकर ही खिलाड़ी विजय होते हैं. इस दौरान एक-दूसरे ऑनलाइन जुड़े खिलाड़ी या युवक-युवती आपस में बात भी करते रहे हैं. उनकी यही बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में बदल जाती है.

ज्यादातर खेले जाने वाले ऑनलाइन और डिजिटल वीडियो गेम

  • ब्लू व्हेल (blue whale)
  • पब्जी (pubg)
  • मोमो गेम (momo game)
  • फ्री फायर (free fire)
  • मैंडक्राफ्ट (mandcraft)
  • कॉल ऑफ ड्यूटी (call of duty)
  • बैटललैंड रॉयल (battleland royale)

गिरिडीहः Online Game बच्चों के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है. आए दिन इस ऑनलाइन गेम की वजह से तरह-तरह की घटना सामने आ रही हैं. ताजा मामला महाराष्ट्र और गिरिडीह से जुड़ा है. यहां ऑनलाइन गेम के दोस्तों ने महाराष्ट्र की नाबालिग लड़की को अपनी बातों में फंसाकर गिरिडीह ले आया. हालांकि चाइल्ड लाइन के साथ गिरिडीह पुलिस ने त्वरित कार्यवाई कर लड़की को सकुशल बरामद कर लिया.

इसे भी पढ़ें- बिहार के लड़के को ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान हुआ प्यार, पहली ही मुलाकात में गिफ्ट लेने के बाद लड़की ने पहुंचाया थाने

Online Game Free Fire खेलते हुए एक नाबालिग लड़की (13 वर्ष) के साथ गिरिडीह के दो युवकों ने दोस्ती की. दोस्ती के बाद बातचीत शुरू की और फिर अपने जाल में फंसाकर लड़की को Maharashtra to Giridih ले आया. मामले की शिकायत के बाद गिरिडीह पुलिस हरकत में आई और सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर छापेमारी की गई. Child Line के साथ हुई छापेमारी में लड़की को बरामद किया गया. इस मामले में अहिल्यापुर थाना पुलिस ने दो युवकों लालू वर्मा और विकास तुरी को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर
क्या है पूरा मामला
एसडीपीओ ने बताया कि ऑनलाइन खेले जाने वाले इस गेम को गिरिडीह के उदनाबाद का एक युवक अपने अन्य दोस्त के साथ खेलता था. इसी गेम के दौरान उसकी दोस्ती महाराष्ट्र के बुलढाना जिला की एक नाबालिग लड़की से हो गई. इसके बाद गिरिडीह के युवक ने लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया और अपने दोस्त के साथ महाराष्ट्र पहुंच गया. यहां से लड़की को लेकर गिरिडीह आ गया. दूसरी तरफ इस मामले को लेकर लड़की के पिता ने महाराष्ट्र में शिकायत भी दर्ज करायी थी. एसडीपीओ ने बताया कि लड़की को अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के देवपुर गांव से सकुशल बरामद किया गया है.
लड़के ने खुद की उम्र बतायी 14 साल
इस मामले पर चाइल्ड लाइन ने बताया कि ऑनलाइन गेम के माध्यम से लड़के से दोस्ती हुई थी. दोस्ती के बाद युवक ने लड़की को अपनी उम्र 14 वर्ष ही बताया था और वो बार-बार लड़की को गिरिडीह आने का दबाव बना रहा था. लड़की मना करती तो युवक जान देने की बात करता. इसी तरह Emotional Blackmail कर युवक ने लड़की को अपनी जाल में फंसाया और महाराष्ट्र से गिरिडीह ले आए. उन्होंने बताया कि जिस युवक ने लड़की को अपनी जाल में फंसाया था, उसने गेम में विकराल के नाम से Fake ID बनाया था. बताया कि बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है बाकी कार्रवाई पुलिस कर रही है.



इसे भी पढ़ें- PUBG खेलते हुए दिल दे बैठीं दो बहनें, शादी के लिए पहुंचीं उत्तराखंड


क्या है ऑनलाइन गेम Free Fire
ये ऑनलाइन गेम फ्री फायर Android and iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन पर खेला जाता है. इस गेम में 50 से अधिक खिलाड़ी होते हैं जो एक दूसरे को मारने के लिए हथियार की तलाश में एक द्वीप पर पैराशूट के सहारे गिरते हैं. एक दूसरे को मारकर ही खिलाड़ी विजय होते हैं. इस दौरान एक-दूसरे ऑनलाइन जुड़े खिलाड़ी या युवक-युवती आपस में बात भी करते रहे हैं. उनकी यही बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में बदल जाती है.

ज्यादातर खेले जाने वाले ऑनलाइन और डिजिटल वीडियो गेम

  • ब्लू व्हेल (blue whale)
  • पब्जी (pubg)
  • मोमो गेम (momo game)
  • फ्री फायर (free fire)
  • मैंडक्राफ्ट (mandcraft)
  • कॉल ऑफ ड्यूटी (call of duty)
  • बैटललैंड रॉयल (battleland royale)
Last Updated : Dec 2, 2021, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.