गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर गैड़ा के पास शनिवार को एक ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि ऑटो को लेकर चालक फरार हो गया. फिलहाल, बगोदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. मृतक की पहचान औंरगाबाद जिले के नरसिंहा थाना क्षेत्र के रंजीत सिंह के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-सिमडेगाः 4 मानव तस्कर गिरफ्तार, नाबालिग को ले जा रहे थे दिल्ली
जानकारी के मुताबिक रंजीत सिंह के बेटे की 30 अप्रैल को शादी तय हुई थी. इस बीच उनकी मौत होने से शादी की खुशियां मातम में बदल गई. बेटे की शादी का निमंत्रण रिश्तेदारों के यहां देने के लिए रंजीत सिंह अपनी पत्नी के साथ बेरमो गए हुए थे. शनिवार को घर जाने समय उन्होंने पत्नी को बस से भेज दिया और खुद बाइक से औरंगाबाद के लिए चल दिए.
इस बीच गन्ना जूस वाले एक ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए बगोदर सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर थाना पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल हो गया.