गिरिडीहः जिले के तिसरी प्रखंड में इन दिनों लोग खौफ के साये में जी रहे हैं. लोग इतने खौफजदा हैं कि वो अब घर से निकलने से पहले भी सौ बार सोचते हैं. इस खौफ की वजह है मधुमक्खी. मधुमक्खियों के झुंड के हमले में एक बच्ची की मौत हो गई है. जबकि एक अन्य बच्ची जख्मी है. यह घटना तिसरी प्रखंड के गोहियातड़ी गांव की है.
ये भी पढ़ेंः शराब लदे वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक मौत, पुलिस से उलझे परिजन
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनोज मिस्त्री की आठ वर्षीय पुत्री मधु कुमारी शनिवार की शाम अपने कुछ सहेलियों के साथ शौच के लिए गई थी. इसी बीच मधुमक्खियों ने बच्चियों पर हमला कर दिया. किसी तरह सभी बच्चियां अपनी जान बचाकर वहां से भागी. इस दौरान मधुमक्खियों के डंक से मधु कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गई. जख्मी अवस्था में वह किसी तरह अपने घर पहुंची. परिजनों ने जख्मी मधु को बेलाटांड़ अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची के मृत घोषित किये जाने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. गांव में भी दहशत का माहौल है.