गिरिडीह: मुबई में बैठकर लोगों को ठगने वाला एक नाइजीरियन को गिरिडीह की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी गिरिडीह के प्रसिद्ध व्यवसायी सह चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला से 80 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में की गई है. इस मामले की जानकारी गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी.
80 लाख की ठगी
बताया गया कि नाइजीरिया के रहनेवाले इस अपराधी ने दवा बनाने के नाम पर ठगी की थी. एसपी ने बताया कि 30 नवंबर 2019 को निर्मल झुनझुनवाला ने साइबर थाना गिरिडीह में एक शिकायत दर्ज करवाई थी. बताया गया था कि रेमान्सिन ऑयल नाम के उत्पात (दवा बनाने में इस्तेमाल) की आपूर्ति के नाम पर 80 लाख की ठगी की थी. इस मामले में साइबर थाना में कांड संख्या 39/19 दर्ज करते हुए जांच शुरू की गई.
ये भी पढ़ें- इसी घर में पहचान बदलकर रह रहा था गौरी लंकेश का हत्यारा, जानिए क्या कहते हैं पड़ोसी
एसआईटी का हुआ गठन
जांच के लिए साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई. टीम ने जांच शुरू की तो गिरोह का पता चल गया. इसके बाद गिरोह का मास्टरमाइंड एयू मबेगबु हैनरी अलैस उर्फ डॉक्टर एलेक्स डेविड को पकड़ने के लिए मुंबई में छापेमारी की गई, लेकिन वह भाग निकला. इसके बाद गिरिडीह की टीम ने फिर से जाल बिछाया और इसे पुणे से गिरफ्तार किया. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि साल 2018 में भी यह अपराधी ठगी के मामले में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद भी यह अपराधी इसी काम में जुट गया.