गिरिडीह: कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. हर कोई इससे बचने की कोशिश कर रहा है. इधर, जिले के सदर अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 4 बेड के आईसीयू का लोकार्पण सोमवार को विधायक सुदिव्य कुमार और डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने किया.
इस दौरान विधायक ने कहा कि आज गिरिडीह के लोगों का सपना साकार हुआ है. यह नवनिर्मित आईसीयू वार्ड मरीजों के गंभीर स्थितियों से निपटने में वरदान साबित होगा. इस मौके पर डीसी में कहा कि यह आईसीयू वार्ड गिरिडीह के लिए तोहफा है. गिरिडीह विधायक, गिरिडीह, सिविल सर्जन, डॉ सन्याल, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला सहित महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोग बधाई के पात्र हैं. इस दौरान कई लोग उपस्थित थे.