ETV Bharat / city

नक्सलियों ने मचाया उत्पात, दो वाहनों में लगाई आग - गिरिडीह में नक्सली हमला

Naxals set two vehicles on fire in giridih
नक्सलियों ने मचाया उत्पात
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 10:21 PM IST

18:38 August 25

नक्सलियों ने दो वाहनों में लगाई आग

देखें पूरी खबर

डुमरी, गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के कल्हाबार गांव में मंगलवार को नक्सलियों ने डिग्री कॉलेज भवन के निर्माण में लगे एक मिलर मशीन और एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान नक्सलियों ने कार्य कर रहे एक मजदूर के साथ मारपीट की और एक मजदूर का मोबाइल अपने साथ ले गए. कॉलेज भवन का निर्माण भवन निर्माण निगम रांची की ओर से करोड़ों रुपए की लागत से करवाया जा रहा है.

पैदल आए थे नक्सली, एक मजदूर को भी पीटा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे लगभग 12 की संख्या में नक्सली पैदल निर्माण स्थल पहुंचे. इनमें से लगभग पांच नक्सली जो वर्दी में थे, हथियार लिए हुए थे और अन्य बिना वर्दी और हथियार के थे. नक्सलियों को आता देख कार्य कर रहे मजदूर और मशीन चलाने वाले काम छोड़कर किनारे चले गए. मौके पर लगभग 12 मजदूर काम कर रहे थे. इनमें से कुछ कोडरमा और कुछ राजधनवार के रहने वाले हैं. नक्सलियों ने उन्हें अपने पास बुलाया और सभी का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया. नक्सलियों ने उन लोगों को मशीन से डीजल निकालने के लिए कहा. इसके बाद नक्सलियों ने काम में लगे एक मिलर मशीन और एक जेसीबी में आग लगा दिया. इस दौरान नक्सलियों ने काम कर रहे एक मजदूर राजधनवार निवासी रामदेव यादव को डीजल निकालने के लिए डंडे से पिटाई भी की.

गोली मारने की दी धमकी

बताया जाता है कि दोनों मशीनों में आग लगाने के बाद नक्सली वहां से निकल गए. पर मिलर मशीन में आग पकड़ता नहीं देख फिर लौटे, मजदूरों को गोली मार देने की धमकी देते हुए बाइक से पेट्रोल निकालने के लिए कहा. इसके बाद मजदूरों ने कार्य स्थल पर खड़े एक जेनरेटर से डीजल निकाल कर दिया. इसके बाद मिलर मशीन में आग लगा दिया गया. मौके से निकलने के समय नक्सलियों ने नारेबाजी भी की. निकलते समय नक्सलियों ने मजदूरों से लिए गए चार मोबाइल में से तीन मोबाइल लौटा दिया. एक मोबाइल अपने साथ ले गए. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें- तमाड़ के जंगलों से भारी मात्रा में कारतूस और विस्फोटक बरामद, जवानों को नुकसान पहुंचाने की थी प्लानिंग

घटना को अंजाम देनेवालों की हो रही है खोज: एसडीपीओ

इस संबंध में पुछे जाने पर डुमरी एसडीपीओ नीरज सिंह ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के लिए निकल चुकी है. घटना को अंजाम जिसने दिया है पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है. घटना को अंजाम नक्सलियों ने ही दिया है यह अभी स्पष्ट नहीं है.

18:38 August 25

नक्सलियों ने दो वाहनों में लगाई आग

देखें पूरी खबर

डुमरी, गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के कल्हाबार गांव में मंगलवार को नक्सलियों ने डिग्री कॉलेज भवन के निर्माण में लगे एक मिलर मशीन और एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान नक्सलियों ने कार्य कर रहे एक मजदूर के साथ मारपीट की और एक मजदूर का मोबाइल अपने साथ ले गए. कॉलेज भवन का निर्माण भवन निर्माण निगम रांची की ओर से करोड़ों रुपए की लागत से करवाया जा रहा है.

पैदल आए थे नक्सली, एक मजदूर को भी पीटा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे लगभग 12 की संख्या में नक्सली पैदल निर्माण स्थल पहुंचे. इनमें से लगभग पांच नक्सली जो वर्दी में थे, हथियार लिए हुए थे और अन्य बिना वर्दी और हथियार के थे. नक्सलियों को आता देख कार्य कर रहे मजदूर और मशीन चलाने वाले काम छोड़कर किनारे चले गए. मौके पर लगभग 12 मजदूर काम कर रहे थे. इनमें से कुछ कोडरमा और कुछ राजधनवार के रहने वाले हैं. नक्सलियों ने उन्हें अपने पास बुलाया और सभी का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया. नक्सलियों ने उन लोगों को मशीन से डीजल निकालने के लिए कहा. इसके बाद नक्सलियों ने काम में लगे एक मिलर मशीन और एक जेसीबी में आग लगा दिया. इस दौरान नक्सलियों ने काम कर रहे एक मजदूर राजधनवार निवासी रामदेव यादव को डीजल निकालने के लिए डंडे से पिटाई भी की.

गोली मारने की दी धमकी

बताया जाता है कि दोनों मशीनों में आग लगाने के बाद नक्सली वहां से निकल गए. पर मिलर मशीन में आग पकड़ता नहीं देख फिर लौटे, मजदूरों को गोली मार देने की धमकी देते हुए बाइक से पेट्रोल निकालने के लिए कहा. इसके बाद मजदूरों ने कार्य स्थल पर खड़े एक जेनरेटर से डीजल निकाल कर दिया. इसके बाद मिलर मशीन में आग लगा दिया गया. मौके से निकलने के समय नक्सलियों ने नारेबाजी भी की. निकलते समय नक्सलियों ने मजदूरों से लिए गए चार मोबाइल में से तीन मोबाइल लौटा दिया. एक मोबाइल अपने साथ ले गए. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें- तमाड़ के जंगलों से भारी मात्रा में कारतूस और विस्फोटक बरामद, जवानों को नुकसान पहुंचाने की थी प्लानिंग

घटना को अंजाम देनेवालों की हो रही है खोज: एसडीपीओ

इस संबंध में पुछे जाने पर डुमरी एसडीपीओ नीरज सिंह ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के लिए निकल चुकी है. घटना को अंजाम जिसने दिया है पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है. घटना को अंजाम नक्सलियों ने ही दिया है यह अभी स्पष्ट नहीं है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.