जमुआ, गिरीडीह: गुप्त सूचना के आधार पर भेलवाघाटी के सीआरपीएफ, भेलवाघाटी पुलिस (Bhelwaghati Police) और सोनो पुलिस (Sono Police) ने भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के सलैयाटांड़ से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया नक्सली किशोर बर्णवाल है जो कि बिहार के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चील्काखार तिसरी का रहनेवाला है.
ये भी पढ़ें: नक्सली गंगा प्रसाद राय ने किया सरेंडर, काठीकुंड और रामगढ़ की वारदातों में थी तलाश
ऐसे हुई गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात को बिहार के जमुई के साथ-साथ गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना पुलिस को यह सूचना मिली नक्सली किशोर वर्णवाल को सलैयाटांड इलाके में देखा गया है. इसके बाद रात में ही सीआरपीएफ के कमांडेंट अजय कुमार, इंस्पेक्टर कुलदीप, सोनो के थाना प्रभारी एसआई अब्दुल हलीम, भेलवाघाटी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में सर्च अभियान शुरू किया गया. अभियान के क्रम में ही नक्सली को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए नक्सली को बिहार पुलिस अपने साथ ले गई है.
परवेज का रहा है सहयोगी
गिरफ्तार किशोर वर्णवाल कुख्यात नक्सली परवेज व बालेश्वर का प्रमुख सहयोगी रहा है. इन दोनों के साथ मिलकर कई कांडों में भी शामिल रहा है. अभी उसे सोनो थाना की पुलिस कांड संख्या 120/09 में गिरफ्तार की है.
पुलिस पर हमले का आरोप
पुलिस के अनुसार 23 अगस्त 2009 को जमुई जिले के सोनो चौक पर पुलिस गश्ती दल पर हमला किया गया था. इस घटना में एक एएसआई समेत चार जवान शहीद हो गए थे. इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस के हथियार भी लूट लिया था. किशोर वर्णवाल भी भाकपा माओवादियों के इस हमला में शामिल था.
पूछताछ में खुलेगा राज
इधर, नक्सली किशोर की गिरफ्तारी से भाकपा माओवादी संगठन को लेकर पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है. पुलिस यह भी पता करने का प्रयास कर रही है कि आखिर किशोर गिरिडीह के इस इलाके में क्या कर रहा था.