गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद और जमुआ में संदिग्ध परिस्थिति में हुई दो नाबालिग लड़की की मौत का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इन दोनों मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सोमवार की शाम को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा भेज दिया गया. बता दें कि दोनों ही मामलों में मृतका यौन उत्पीड़न का शिकार हुई और इसके बाद डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली. इन दोनों घटनाओं में शामिल आरोपियों की उम्र मृतकों से दोगुनी है.
पहला मामला बेंगाबाद थाना इलाके के एक गांव से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार बीते 2 दिसंबर को एक नाबालिग लड़की की मौत हो गयी थी, जिसमें लड़की ने अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दी थी. इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जाहिर करते हुए एफआईआर दर्ज करवाया था इसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की. जांच के दौरान में मृतका के मोबाइल को खंगाला गया और देवघर के बुढ़ई में छापेमारी कर पंचू मंडल नामक 35 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद आरोपी ने पूरी कहानी पुलिस को बताई.
ये भी पढ़ें-सरयू राय ने सीएम पर लगाया आरोप, कहा- उनका साथ देने वालों को दी जा रही धमकी
प्रेमजाल में फंसाकर किया दुष्कर्म
आरोपी पंचू मंडल ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि छह महीने पहले रांग नंबर से संपर्क हुआ और उसकी बात नाबालिग से होने लगी. बातचीत करते-करते दोनों में प्यार हो गया. प्यार के बाद शादी का प्रलोभन देकर उसने अगस्त महीने में नाबालिग को बुढ़ई बुलाया जहां उसके साथ पहली बार शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद दुर्गापूजा के एक दिन पहले दूसरी बार बुढ़ई बुलाकर संबंध स्थापित किया.
नाबालिग नहीं जानती थी की प्रेमी है शादीशुदा
आरोपी पंचू मंडल ने बताया कि 2 दिसंबर को उसने नाबालिग को बुढई मेला में बुलाया जहां पर उसके साथ शाम को बुढई जंगल में दुष्कर्म किया. मेले में भीड़ होने के कारण उसे बाइक पर बिठाकर 10 किलोमीटर दूर मरगोमुंडा थाना क्षेत्र के चिहुटीया जंगल ले गया. जहां पर रात के तीन बजे तक दोनों साथ रहे. उक्त स्थल पर भी शारीरिक संबंध बनाया गया.
ये भी पढ़ें-12 दिसंबर को राहुल गांधी का साहिबगंज आगमन, कांग्रेस समर्थकों में खुशी की लहर
आरोपी ने बताया कि नाबालिग लगातार शादी पर जोर दे रही थी. वह शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता भी था लेकिन यह बात नाबालिग को पता नहीं थी. मंगलवार की सुबह में ही उसने इस बात की जानकारी नाबालिग को दी जिसके बाद वह परेशान हो गई. इसके बाद मंगलवार की सुबह पांच बजे उसने नाबालिग को घर लाकर छोड़ दिया. जिसके बाद नाबालिग ने आत्महत्या कर ली.
वहीं, बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि जेल भेजा गया युवक ही नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. 2 दिसंबर को बुढंई मेले में लड़की के साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद लड़की ने दूसरे दिन अपनी जान दे दी. उन्होंने बताया की इस मामले के खुलासे में मोबाइल सहायक साबित हुआ. थाना प्रभारी ने कहा कि पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-PM की चुनावी सभा को लेकर SPG ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा, अधिकारियों को दिए विशेष दिशा-निर्देश
दूसरा मामला- गरीबी का उठाया फायदा
दूसरा मामला जमुआ थाना इलाके के एक गांव का है. यहां भी रविवार को एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की भी मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी थी. पहले सिर्फ आत्महत्या करने की बात कही गयी. इस बीच एक अधेड़ की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ जिसमें यह कहा गया कि नाबालिग की मौत का जिम्मेदार वह व्यक्ति है तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.
जिसके बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर जांच शुरू हुई तो यह बात सामने आयी की जिसकी पिटाई ग्रामीण कर रहे थे, वह मसाला का कारोबारी है और मृतका उसके यहां ही काम करती थी. यह भी साफ हुआ कि उक्त व्यवसायी लगातार मृतका के साथ छेड़खानी करता था और इससे ही परेशान होकर लड़की ने जान दे दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मृतका की सौतेली मां के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गयी.
ये भी पढ़ें-सिंदरी में हेमंत सोरेन ने की जनसभा, कहा- रघुवर अपनी जमानत बचा लें यही बहुत बड़ी बात होगी
यौन शोषण से तंग आकर नाबालिग ने दी जान
मृतका की सौतेली मां ने बताया कि उनके पति की मौत के बाद उनकी तीन लड़कियों और उसके तीन बच्चों का भरण पोषण ठीक से नहीं हो पा रहा था. ऐसे में मृतका के साथ उसकी एक अन्य सौतेली बेटी मिर्जागंज के रहने वाले आशीष कुमार गुप्ता के हल्दी-मिर्च के मसाला दुकान में काम करती थी. जहां दोनों को नाम मात्रा की मजदूरी दी जाती थी और उसी रकम से घर चलता था.
गौरतलब है कि 6 दिसंबर की शाम को मृतका आशीष के पास मसाला लेने पहुंची थी, लगभग आधे घंटे के बाद छोटी बेटी भी मसाला लेने पहुंची तो देखा कि आशीष पहले पहुंची बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. इसके बाद दोनों घर आ गयी. घर आने के बाद बताया कि आशीष उसके साथ लगातार छेड़खानी करता है साथ ही यह भी धमकी देता है कि यह बात किसी को बताने पर काम से निकाल देंगा. नौकरी जाने और समाज में बदनामी के डर से उसने इस मामले को ज्यादा तूल देना उचित नहीं समझा.
ये भी पढ़ें-जेपी नड्डा बुद्धिजीवी सम्मेलन में हुए शामिल, कहा- विधानसभा चुनाव में भी जनता बीजेपी को देगी अपार समर्थन
7 दिसंबर की रात को मृतका दो अन्य बहनों के साथ दूसरे मंजिला के कमरे में सोने चली गयी. 8 दिसंबर की सुबह जब उठी तो देखा कि फांसी लगाकर उसने अपनी जान दे दी है. मृतका की मां का कहना है कि आशीष कुमार गुप्ता के छेड़खानी किये जाने और यौन शोषण करने के कारण ही उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि नाबालिग की मौत के मामले में मृतका की सौतेली मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में आशीष कुमार गुप्ता पर छेड़खानी करने और इससे प्रताड़ित होकर नाबालिग के आत्महत्या करने पर मजबूर करने का आरोप है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी आशीष को जेल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.