ETV Bharat / city

दुष्कर्म पीड़िता की मां का निधन, घटना के बाद मां का हो गया था ब्रेन हैमरेज - victim woman was in shock after molestation

गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग की मां का निधन हो गया. बता दें कि घटना के बाद से पीड़िता की मां का ब्रेन हैमरेज हो गया था. जिसके बाद ये खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई थी.

Mother of molestation victim dies
गिरिडीह थाना
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:03 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग की मां का निधन हो गया. बताया जा रहा कि बिरनी थाना क्षेत्र के बलिया पंचायत की एक नाबालिग से एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद दूसरे ही दिन पीड़िता की मां का ब्रेन हैमरेज हो गया. घटना को लेकर पीड़िता ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ बिरनी थाना में एफआईआर दर्ज कराया था.जिनमें एनुल अंसारी और उसके दो दोस्तों पर दुष्कर्म का आरोप है.

इधर, दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने और पीड़िता की मां का ब्रेन हैमरेज होने के बाद यह घटना सुर्खियों में रहा था. राजनीतिक संगठनोंकी तरफ से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. वहीं भीम आर्मी के सदस्यों ने थाना गेट से सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद घटना के नामजद आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया था. आरोपी के सरेंडर किए जाने के बाद मामला थमा ही था कि इसी बीच पीड़िता की मां का निधन हो जाने से मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

ये भी पढे़ं- महीनों बाद रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, 14 दिनों तक रहेंगे होम क्वॉरेंटाइन

कैसे हुई थी घटना

पिछले शनिवार की शाम शौच के लिए नबालिग लड़की घर से निकली थी. इस बीच आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ जबरन उसे पकड़कर मुंह बांधकर उसे स्कूल ले गया और दुष्कर्म किया. इससे वह बेसुध हो गई थी. मामले की जानकारी थाना प्रभारी सुरेश मंडल को दी गई. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने और घर की इज्जत चले जाने के से पीड़िता की मां सदमे थी और और उसे ब्रेन हैमरेज हो गया था. मामले की जानकारी के बाद कई दिनों तक आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर भीम आर्मी के सदस्यों ने थाना गेट से सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद घटना के नामजद आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया था.

बगोदर, गिरिडीह: गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग की मां का निधन हो गया. बताया जा रहा कि बिरनी थाना क्षेत्र के बलिया पंचायत की एक नाबालिग से एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद दूसरे ही दिन पीड़िता की मां का ब्रेन हैमरेज हो गया. घटना को लेकर पीड़िता ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ बिरनी थाना में एफआईआर दर्ज कराया था.जिनमें एनुल अंसारी और उसके दो दोस्तों पर दुष्कर्म का आरोप है.

इधर, दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने और पीड़िता की मां का ब्रेन हैमरेज होने के बाद यह घटना सुर्खियों में रहा था. राजनीतिक संगठनोंकी तरफ से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. वहीं भीम आर्मी के सदस्यों ने थाना गेट से सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद घटना के नामजद आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया था. आरोपी के सरेंडर किए जाने के बाद मामला थमा ही था कि इसी बीच पीड़िता की मां का निधन हो जाने से मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

ये भी पढे़ं- महीनों बाद रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, 14 दिनों तक रहेंगे होम क्वॉरेंटाइन

कैसे हुई थी घटना

पिछले शनिवार की शाम शौच के लिए नबालिग लड़की घर से निकली थी. इस बीच आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ जबरन उसे पकड़कर मुंह बांधकर उसे स्कूल ले गया और दुष्कर्म किया. इससे वह बेसुध हो गई थी. मामले की जानकारी थाना प्रभारी सुरेश मंडल को दी गई. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने और घर की इज्जत चले जाने के से पीड़िता की मां सदमे थी और और उसे ब्रेन हैमरेज हो गया था. मामले की जानकारी के बाद कई दिनों तक आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर भीम आर्मी के सदस्यों ने थाना गेट से सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद घटना के नामजद आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.