गांडेय, गिरिडीह: झामुमो विधायक डॉ. सरफराज अहमद लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं और जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को गांडेय प्रखंड और रविवार को बेंगाबाद प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों के बीच मास्क और सेनेटाइजर के साथ जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण भी किया.
इस क्रम में उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं को सुना और हर संभव मदद का भरोसा भी दिया. मौके पर उन्होंने क्षेत्र और राज्य के प्रवासी मजदूरों के प्रति भी चिंता जाहिर की और कहा कि प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए हर सभंव प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही बाहर फंसे मजदूरों को राहत उपलब्ध कराई जाएगी.
कई गांवों का किया भ्रमण
अपने दौरे के क्रम में उन्होंने प्रखंड के चपुवाडीह, फिटकोरिया, मानजोरी, मधवाडीह पंचायत आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया और लोगों के बीच सामग्रियों का वितरण किया. इस दौरान चपुवाडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में स्थानीय मुखिया मो. शमीम के सहयोग से आदिवासी बाहुल्य गांव रेखाटांड़ में खाद्य सामग्री का वितरण किया और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक जानकारियां भी दीं.
ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: पत्थर माफिया के विरुद्ध वन विभाग की कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर पत्थर जब्त
मौके पर विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे इसको लेकर राज्य सरकार गंभीर है. क्षेत्र के लोगों को खाद्य सामग्री की दिक्कत नहीं हो इसको लेकर वह लगातार जानकारी ले रहे हैं. प्रवासी मजदूरों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह लगातार सरकार के सामने प्रवासी मजदूरों की समस्या को रख रहे हैं. सरकार भी इस मुद्दे पर पूरी तरह गंभीर है.