ETV Bharat / city

एक बार चार्ज करो, 60 किलोमीटर का सफर तय करो, महंगाई से परेशान मैकेनिक ने बनाई ई-बाइक

गिरिडीह के एक मैकेनिक ने पेट्रोलियम पदार्थों (Petroleum Products) की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से परेशान होकर बैटरी से चलने वाली बाइक बनाई है. एक बार बैटरी चार्ज करने पर यह बाइक 60 किलोमीटर तक चलती है. मैकेनिक दुलारचंद राणा (Mechanic Dularchand Rana) को ई-बाइक (E-Bike) बनाने में सफलता मिलने के बाद अब वो ई-साइकिल (E-Bicycle) बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं.

ETV Bharat
ई- बाइक बनकर तैयार
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 10:43 PM IST

गिरिडीह: देश में महंगाई के बीच पेट्रोलियम पदार्थों (Petroleum Products) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण आम जनता की जेब पर बुरा असर पड़ रहा है. पेट्रोलियम पदार्थों में हर दिन हो रहे बढ़ोतरी से तंग आकर गिरिडीह के एक मैकेनिक ने बैटरी से चलनेवाली बाइक बना ली है. महंगाई से बचने के लिए मैकेनिक ने अपनी बाइक का इंजन ही हटा दिया और उस इंजन की जगह बैटरी लगा दी. बैटरी वाली बाइक से वह हर दिन 40 किलोमीटर का सफर करते हैं.

इसे भी पढ़ें: हजारीबाग के दो छात्रों ने किया कमाल, ऑनलाइन वीडियो देखकर सामान खरीदने का बनाया एप

मैकेनिक दुलारचंद राणा की बैटरी वाली बाइक सड़क पर सरपट दौड़ रही है. इसी बाइक से दुलारचंद हर दिन अपने घर से लगभग 20 किलोमीटर दूर अपने कार्यस्थल पर पहुंचते हैं. दुलारचंद राणा गिरिडीह के फुलची के रहनेवाले हैं. वह शहर के एक रेपरयिंग दुकान में मैकेनिक है. उसी दुकान में काम कर वह अपना घर चलाता है. दुलारचंद हर दिन अपनी बाइक से काम करने जाते हैं और वहां से वापस आते हैं.

देखें पूरी खबर


25 हजार आया खर्च


दुलारचंद ने बताया कि बाइक को ई-बाइक का रूप देने में लगभग 25 हजार का खर्च आया है. अभी उसकी बाइक एक बार बैटरी चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक का सफर तय करती है. उन्होंने बताया कि इस बाइक को धीरे-धीरे और बेहतर बनाने की योजना है, ताकि महंगाई की मार झेल रहे लोगों को राहत मिल सके. दुलारचंद बताते हैं कि गरीबों को अधिक से अधिक मदद करना उनकी चाहत है.

इसे भी पढ़ें: बिन ईंधन दौड़ी इलेक्ट्रिक साइकिल, चतरा के पीयूष कुमार का शाहकार


ई-साइकिल बनाने का काम शुरू


वहीं दुलारचंद जिस दुकान में काम करते हैं, उनके मालिक नंदकिशोर राय भी उनके कार्यों की सराहना करते हैं. नंदकिशोर ने कहा कि दुलारचंद हुनरमंद है. वह हर समय एक नई सोच के साथ काम करता है. ई-बाइक बनाने में सफलता मिलने के बाद दुलारचंद अब ई-साइकिल बना रहे हैं. यह साइकिल एक बार चार्ज करने पर 40 किलोमीटर तक चलेगी.

गिरिडीह: देश में महंगाई के बीच पेट्रोलियम पदार्थों (Petroleum Products) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण आम जनता की जेब पर बुरा असर पड़ रहा है. पेट्रोलियम पदार्थों में हर दिन हो रहे बढ़ोतरी से तंग आकर गिरिडीह के एक मैकेनिक ने बैटरी से चलनेवाली बाइक बना ली है. महंगाई से बचने के लिए मैकेनिक ने अपनी बाइक का इंजन ही हटा दिया और उस इंजन की जगह बैटरी लगा दी. बैटरी वाली बाइक से वह हर दिन 40 किलोमीटर का सफर करते हैं.

इसे भी पढ़ें: हजारीबाग के दो छात्रों ने किया कमाल, ऑनलाइन वीडियो देखकर सामान खरीदने का बनाया एप

मैकेनिक दुलारचंद राणा की बैटरी वाली बाइक सड़क पर सरपट दौड़ रही है. इसी बाइक से दुलारचंद हर दिन अपने घर से लगभग 20 किलोमीटर दूर अपने कार्यस्थल पर पहुंचते हैं. दुलारचंद राणा गिरिडीह के फुलची के रहनेवाले हैं. वह शहर के एक रेपरयिंग दुकान में मैकेनिक है. उसी दुकान में काम कर वह अपना घर चलाता है. दुलारचंद हर दिन अपनी बाइक से काम करने जाते हैं और वहां से वापस आते हैं.

देखें पूरी खबर


25 हजार आया खर्च


दुलारचंद ने बताया कि बाइक को ई-बाइक का रूप देने में लगभग 25 हजार का खर्च आया है. अभी उसकी बाइक एक बार बैटरी चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक का सफर तय करती है. उन्होंने बताया कि इस बाइक को धीरे-धीरे और बेहतर बनाने की योजना है, ताकि महंगाई की मार झेल रहे लोगों को राहत मिल सके. दुलारचंद बताते हैं कि गरीबों को अधिक से अधिक मदद करना उनकी चाहत है.

इसे भी पढ़ें: बिन ईंधन दौड़ी इलेक्ट्रिक साइकिल, चतरा के पीयूष कुमार का शाहकार


ई-साइकिल बनाने का काम शुरू


वहीं दुलारचंद जिस दुकान में काम करते हैं, उनके मालिक नंदकिशोर राय भी उनके कार्यों की सराहना करते हैं. नंदकिशोर ने कहा कि दुलारचंद हुनरमंद है. वह हर समय एक नई सोच के साथ काम करता है. ई-बाइक बनाने में सफलता मिलने के बाद दुलारचंद अब ई-साइकिल बना रहे हैं. यह साइकिल एक बार चार्ज करने पर 40 किलोमीटर तक चलेगी.

Last Updated : Aug 6, 2021, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.