गिरिडीह: ई-टिकट के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा आरपीएफ ने किया है. इस मामले में गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद स्थानीय मुखिया के साथ ग्रामीण कहते हैं कि उन्हें विश्वास नहीं कि मुस्तफा कुछ ऐसा कर सकता है.
अंतरराष्ट्रीय ई-टिकटिंग गिरोह का खुलासा
टेरर फंडिंग से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ई-टिकटिंग गिरोह का खुलासा आरपीएफ ने किया है. इस मामले में ओडिशा के भुनेश्वर से गिरिडीह के बिरनी प्रखंड के दलांगी निवासी गुलाम मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले ईटीवी भारत की टीम दलांगी पहुंची. यहां हमारे संवाददाता ने स्थानीय मुखिया महफूज आलम से बात की.
ये भी पढ़ें- कोल्हान का सबसे बड़ा टुसू मेला, हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल
'बेंगलुरु में बच्चों को पढ़ाने का काम करता था'
मुखिया महफूज ने बताया कि मुस्तफा हाफिज ओडिशा के बाद बेंगलुरु में बच्चों को पढ़ाने का काम करता था. इनका कहना है कि साल में चार-पांच बार वह गांव आता था और उसके रहन-सहन या घर को देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि वह इस तरह के किसी गिरोह में शामिल हो सकता है.