गिरिडीहः कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरे जिले में सुचारू रूप से संचालित हो रही है. इसके तहत स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया जा रहा है. इस कड़ी में डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अमित रेणू के अलावा सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा समेत जिले के तमाम पदाधिकारी और कर्मचारी जिनका नाम वैक्सीनेशन प्रोग्राम लिस्ट में था उन्होंने वैक्सीन ली.
ये भी पढ़ें-रविवार को तीन पालियों में होगी यूपीएससी की परीक्षा, राजधानी में बनाए गए 13 परीक्षा केंद्र
इस मौके पर डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सकों की पूरी निगरानी में वैक्सीन दी जा रही है. यह सुरक्षित है और जनहित में सभी को वैक्सीन लेना भी बेहद जरूरी है. डीसी ने कहा कि इससे न केवल हम सुरक्षित रहेंगे बल्कि हमारे परिजन और पूरा समाज महामारी से सुरक्षित रहेगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में पूरे कोरोनाकाल में कार्यस्थल पर डटे रहे सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है.
इसके अलावा डीसी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने निर्धारित समय पर कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य लेना सुनिश्चित करें ताकि गिरिडीह जिले में कोविड-19 को नियंत्रित किया जा सके और सबकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. डीसी ने कहा कि कोविड-19 का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है. अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए सेशन साइट पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं और अपने साथ-साथ अपने परिवार की भी सुरक्षा सुनिश्चित करें. डीसी ने कहा कि जिले के सभी सेशन साइट पर प्रतिदिन 100 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.