ETV Bharat / city

मछली पकड़ने के दौरान बहा था युवक, 2 दिन बाद मिला शव - गिरिडीह देवरी थाना की खबरें

गिरिडीह के देवरी के एक युवक की लाश गावां में बरामद की गई है. शव को डाबर नदी के तट से बरामद किया गया है. रामू मछली पकड़ने के दौरान बीते सोमवार को बह गया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

man dead body found in giridih, News of Giridih Deori police station, young man drowned in river in Giridih, गिरिडीह से मिला एक शख्स का शव, गिरिडीह देवरी थाना की खबरें, गिरिडीह में नदी में बहा युवक
रामू का शव
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 3:39 PM IST

जमुआ/गिरिडीह: बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे गावां के पूरना डाबर नदी के किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. रामू का शव मिलने के बाद इलाके में मातम है.

नदी में बहा था युवक

मृतक की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के खटौरी पंचायत अंतर्गत अमझर गांव के रामू बासके के रूप में की गई है. बताया गया कि सोमवार की दोपहर रामू बासके गांव के ही झरी मुर्मू, मनेल बासके के साथ गांव से दो किलोमीटर दूर कुंडा नदी उर्फ सकरी नदी में मछली पकड़ रहा था, इस दौरान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. नदी में मछली मार रहे रामू बासके, झरी मुर्मू और मनेल बासके पानी के तेज बहाव में बहने लगे. इस दौरान झरी मुर्मू और मनेल बासके नदी में एक पेड़ पकड़कर अपनी जान बचा पाए. लेकिन रामू नदी में बह गया.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज: नहाय खाय के साथ जिउतिया महापर्व हुआ शुरू, मां कर रही हैं संतान की दीर्घायु की कामना

2 दिन बाद मिला शव

जानकारी के बाद रामू के परिजन और ग्रामीण नदी में बहे युवक रामू बासके को खोजने के लिए निकल पड़े. इस बीच काफी खोडबीन की गई लेकिन शव नहीं मिला. 2 दिन बाद बुधवार को गावां में रामू का शव मिला.

जमुआ/गिरिडीह: बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे गावां के पूरना डाबर नदी के किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. रामू का शव मिलने के बाद इलाके में मातम है.

नदी में बहा था युवक

मृतक की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के खटौरी पंचायत अंतर्गत अमझर गांव के रामू बासके के रूप में की गई है. बताया गया कि सोमवार की दोपहर रामू बासके गांव के ही झरी मुर्मू, मनेल बासके के साथ गांव से दो किलोमीटर दूर कुंडा नदी उर्फ सकरी नदी में मछली पकड़ रहा था, इस दौरान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. नदी में मछली मार रहे रामू बासके, झरी मुर्मू और मनेल बासके पानी के तेज बहाव में बहने लगे. इस दौरान झरी मुर्मू और मनेल बासके नदी में एक पेड़ पकड़कर अपनी जान बचा पाए. लेकिन रामू नदी में बह गया.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज: नहाय खाय के साथ जिउतिया महापर्व हुआ शुरू, मां कर रही हैं संतान की दीर्घायु की कामना

2 दिन बाद मिला शव

जानकारी के बाद रामू के परिजन और ग्रामीण नदी में बहे युवक रामू बासके को खोजने के लिए निकल पड़े. इस बीच काफी खोडबीन की गई लेकिन शव नहीं मिला. 2 दिन बाद बुधवार को गावां में रामू का शव मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.