रामगढ़ः सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर न्याय समिति के सदस्यों ने डीसी से मुलाकात की. इस दौरान डीसी कार्यालय में बैठक कर मंदिर को खोलने को लेकर चर्चा हुई, जिसमें झारखंड सरकार के जारी किए गए एसओपी के आधार पर मंदिर को खोलने की बात कही गई.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री ने देश को किया कमजोर तभी बढ़ी चीन की हिम्मत : राहुल गांधी
जानकारी के अनुसार 8 मार्च से देश का प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा मंदिर को खोला जाना है. मंदिर खोलने की तैयारी के लिए मंदिर न्यास समिति ने राज्य सरकार के दिए गए गाइडलाइन के अनुसार मंदिर खोलने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश पर पूरी तरह रोक है. बिना सेनेटाइज हुए मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी. यही नहीं पूरे मंदिर परिसर में झारखंड सरकार के जारी किए गए एसओपी के अनुरूप मंदिर को खोला जायगा.
मंदिर न्यास समिति के सचिव सुभाशीष पंडा ने कहा कि झारखंड सरकार के जारी दिशा निर्देश के अनुरूप ही मंदिर को खोला जाएगा मंदिर में प्रवेश के लिए जो भी दिशा निर्देश दिया गया है उसका पूरा अनुपालन किया जाएगा. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा ने कहा कि मंदिर को खोलने के लिए सभी तरह के उपाय किये जा रहे हैं.