गिरिडीह: देवरी थाना इलाके में एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक आदिवासी समाज से आते हैं.
ढकनी पहरी निवासी सोमरा सोरेन और तिसरी थाना इलाके के पचरुखी निवासी सूरजमुनि हांसदा के बीच बीते काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. घटना को लेकर मृतक सोमरा के भाई रमेश का कहना है कि लगभग 15 दिन पहले उसका भाई लड़की को लेकर घर आया था. दोनों ने बताया कि वो लोग प्रेम करते हैं और शादी करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि शादी के लिए दोनों पक्ष तैयार हो गए. इस बीच एक हफ्ते पहले सोमरा और सूरजमुनि पचरूखी गए और शुक्रवार की शाम को लौटे तो दोनों बेहोश हो गए. उन्होंने बताया कि जब दोनों को अस्पताल लाया गया तो चिकित्सक ने बताया कि दोनों ने जहर खाया है.