गिरिडीहः जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर के पास पावर सब ग्रिड स्टेशन के पास तीन अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें बैंककर्मी रवि कुमार गुप्ता से लगभग 20 हजार रुपए की छिनतई की गयी है. घटना के दौरान ही एक अपराधी का बाइक घटनास्थल पर छूट गया जिसे पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जब्त कर लिया. इस घटना के संबंध में भुक्तभोगी ने बताया कि सोमवार को वह महिला समूह का पैसा कलेक्ट कर वापस बैंक जा रहा था. रास्ते में एक व्यक्ति ने लिफ्ट मांगा लिफ्ट ना देकर आगे वह बढ़ गया, तभी दो युवकों ने बाइक से धक्का मारकर उसे बाइक समेत गिरा दिया और पैसों से भरा बैग छीनकर भाग निकला.
ये भी पढ़ें- गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया विरोध, सड़क पर चलाए कागज की नाव, रोपे धान
अपराधियों का मिला सुराग
इधर, मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. घटनास्थल पर मिली बाइक के आधार पर भी अपराधियों के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली है. यह भी पता चला है कि अपराधी पिपराटांड़ की तरफ भागे थे. ऐसे में आसपास के इलाके को भी खंगालने का काम पुलिस कर रही है.