ETV Bharat / city

गिरिडीहः जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, मुखिया समेत दोनों ओर के 29 लोगों पर मामला दर्ज

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 8:34 PM IST

गिरिडीह के गावां में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इसे लेकर दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

land dispute fight in giridih,जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष
गांवा थाना

गिरिडीहः जिले के गावां थाना क्षेत्र के खोटमनाय में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इस मामले को लेकर गावां थाना में दो एफआईआर दर्ज की गयी है.

आरोप-प्रत्यारोप

मामले को लेकर एक पक्ष के खोटमनाय निवासी विजय यादव ने कहा कि वे अपने जमीन में रविवार को सुबह अपने भाई सुरेश यादव, पत्नी रीता देवी, भाभी फुलवा देवी के साथ अपने जमीन को जोत-अबाद करने के लिए गया था. तभी रामचंद्र राम, उर्मिला देवी, मसुधन राम, सत्यनारायण यादव, शिव शंकर राम, प्रीति देवी, भूटक राम, महेंद्र राम, युमना राम, राजो राम, गीता देवी, प्रदीप राम, प्रमोद राम, मनोज राम, गुड़िया देवी, लखन राम और गावां मुखिया अनुरूपा देवी, मुखिया के पुत्र निरंजन सिंह उर्फ गुड्डू, बनारस सिंह और चिंता देवी अचानक जमीन पर लाठी, डंडा, तलवार, कुल्हाड़ी और रिवालवर लेकर पहुंचे और मारपीट करने लगे. वहीं दूसरे पक्ष की उर्मिला देवी (पति रामचंद्र राम) ने कहा कि विजय यादव, सुरेश यादव, नारायण राम, राजेश यादव, संजीत यादव, ललन यादव आदि उनके घर में घूसकर दुर्व्यवहार करने लगे. जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट करने लगे और बक्से में रखा जेवरात और 25 हजार रुपए नकद लूट लिया.

और पढ़ें- 30 सितंबर तक सरकारी स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य, दिए गए कई निर्देश

थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या 129/20 में 20 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है, जिसमें गावां मुखिया भी अभियुक्त है. दूसरे पक्ष के उर्मिला देवी के आवेदन पर कांड संख्या 130/20 के तहत प्राथमिक दर्ज की गई है. इसमें 9 लोग आरोपी हैं. विजय केरकेट्टा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

राजनीति के कारण मेरा नाम दिया गया: मुखिया

गावां मुखिया अनरूपा देवी ने कहा कि जमीन विवाद का मामला दो लोगों के बीच है. उनका किसी पक्ष से कोई लेना-देना नहीं है. पंचायत चुनाव नजदीक है. इस कारण राजनीति से प्रेरित होकर उन्हें और उनके परिवार को बेवजह फंसाया जा रहा है.

गिरिडीहः जिले के गावां थाना क्षेत्र के खोटमनाय में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इस मामले को लेकर गावां थाना में दो एफआईआर दर्ज की गयी है.

आरोप-प्रत्यारोप

मामले को लेकर एक पक्ष के खोटमनाय निवासी विजय यादव ने कहा कि वे अपने जमीन में रविवार को सुबह अपने भाई सुरेश यादव, पत्नी रीता देवी, भाभी फुलवा देवी के साथ अपने जमीन को जोत-अबाद करने के लिए गया था. तभी रामचंद्र राम, उर्मिला देवी, मसुधन राम, सत्यनारायण यादव, शिव शंकर राम, प्रीति देवी, भूटक राम, महेंद्र राम, युमना राम, राजो राम, गीता देवी, प्रदीप राम, प्रमोद राम, मनोज राम, गुड़िया देवी, लखन राम और गावां मुखिया अनुरूपा देवी, मुखिया के पुत्र निरंजन सिंह उर्फ गुड्डू, बनारस सिंह और चिंता देवी अचानक जमीन पर लाठी, डंडा, तलवार, कुल्हाड़ी और रिवालवर लेकर पहुंचे और मारपीट करने लगे. वहीं दूसरे पक्ष की उर्मिला देवी (पति रामचंद्र राम) ने कहा कि विजय यादव, सुरेश यादव, नारायण राम, राजेश यादव, संजीत यादव, ललन यादव आदि उनके घर में घूसकर दुर्व्यवहार करने लगे. जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट करने लगे और बक्से में रखा जेवरात और 25 हजार रुपए नकद लूट लिया.

और पढ़ें- 30 सितंबर तक सरकारी स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य, दिए गए कई निर्देश

थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या 129/20 में 20 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है, जिसमें गावां मुखिया भी अभियुक्त है. दूसरे पक्ष के उर्मिला देवी के आवेदन पर कांड संख्या 130/20 के तहत प्राथमिक दर्ज की गई है. इसमें 9 लोग आरोपी हैं. विजय केरकेट्टा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

राजनीति के कारण मेरा नाम दिया गया: मुखिया

गावां मुखिया अनरूपा देवी ने कहा कि जमीन विवाद का मामला दो लोगों के बीच है. उनका किसी पक्ष से कोई लेना-देना नहीं है. पंचायत चुनाव नजदीक है. इस कारण राजनीति से प्रेरित होकर उन्हें और उनके परिवार को बेवजह फंसाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.