गिरिडीह: गावां बीडीओ मधु कुमारी ने कोरोना की लड़ाई जीत ली हैं. बीडीओ ने 17 जुलाई को बोकारो में सैंपल दी थी. शुक्रवार की शाम को रिपोर्ट नेगेटिव आया है. इसकी पुष्टि गावां के प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने की है.
7 जुलाई को स्वाब का सैंपल दिया था
बता दें कि गावां बीडीओ मधु कुमारी ने गावां में 7 जुलाई को स्वाब का सैंपल दिया था. इसकी रिपोर्ट 17 जुलाई को आई थी. इसमें उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. हालांकि, गावां में सैंपल देने के बाद गावां बीडीओ छुट्टी पर चली गई थी और बोकारो स्थित अपने घर पर ही आइसोलेट हो गई थी. वहीं, रिपोर्ट आने के पहले ही बीडीओ ने बोकारो में 17 जुलाई को वापस सैंपल दी थी. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई है. इसमें उनके नेगेटिव होने की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच सरकार पर लॉकडाउन का दबाव, विकल्पों पर हो रहा मंथन
सदर अस्पताल का लैब 48 घंटे के लिए सील
दूसरी ओर गिरिडीह शहर से चिंता की खबर आई है. यहां सदर अस्पताल का लैब टेक्नीशियन संक्रमित हो गया है. इसके बाद लैब को सील कर दिया गया है. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने की है. उन्होंने बताया कि दो लैब टेक्नीशियन संक्रमित मिले हैं. ऐसे में 48 घंटे के लिए लैब को सील कर दिया गया है. बताया कि अभी तक सदर अस्पताल के चार लोग संक्रमित मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- मुंबई से जमशेदपुर स्कूटी से पहुंची सोनिया, किसी ने नहीं की मदद
शिविर में 65 लोगों ने दिया स्वाब
दूसरी ओर गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए स्वाब कलेक्शन शिविर का आयोजन किया गया. उक्त शिविर में तकरीबन 65 लोगों ने अपना ब्लड सैंपल व स्वाब कोरोना जांच के लिए दिया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि सभी लोगों का ब्लड सैंपल व स्वाब कोरोना जांच के लिए धनबाद पीएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया है.