गिरिडीह: झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी धनवार विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं. बाबूलाल का पैतृक घर कोदाईबांक भी इसी विधानसभा क्षेत्र में आता है. ऐसे में यहां की जनता से बाबूलाल को काफी उम्मीदें हैं. ईटीवी भारत ने बाबूलाल मरांडी से उनके चुनावी मुद्दों को लेकर खास बातचीत की.
बाबूलाल ने कहा कि इस क्षेत्र के वो रहने वाले हैं और यहां के हर दुख और तकलीफ से वाकिफ हैं. जनता किस परेशानी में हैं यह भी वो जानते हैं. इस इलाके में माइका की खदानों के बंद रहने से जो परेशानी हो रही है वह उनके लिए अहम मुद्दा है. वहीं, सिंचाई की व्यवस्था नहीं रहना, स्वास्थ्य और बिजली की समस्या भी उनके मुद्दे में शामिल है.
ये भी पढ़ें- आजसू प्रत्याशी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- जो काम विधायक ने नहीं किया वो मैंने कर दिया है
उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस तरह गैरमजरूआ जमीन जमाबंदी रद्द कर उसे लैंड बैंक में स्थानांतरित किया वह किसी भी लिहाज से उचित नहीं है. इस फैसले से पहले सरकार ने यह भी नहीं सोचा की जिस जमीन पर लोग रह रहे हैं, खेतीबाड़ी कर रहे हैं, यह जमीन ही लोगों के लिए सबकुछ है. इन बातों पर ध्यान दिए बगैर ही सिर्फ कागज में देखकर जमीन भूमि बैंक को सौंप दी गई. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गठबंधन होना या टूटना इन सब बातों से कुछ फर्क नहीं पड़ता. लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है. जनता जिसे पसंद करती है उसे सत्ता सौंपती है.