गिरिडीह: जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ रैली निकाली गई. रैली में जांच एजेंसी का दुरूपयोग कर हेमंत सोरेन की सरकार के खिलाफ साजिश रचने और राज्य सरकार को डिस्टर्ब करने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया गया. रैली में शामिल जेएमएम कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला दहन और धरने पर बैठकर विरोध जताया.
ये भी पढ़ें:- पूजा सिंघल पर कार्रवाई के बाद जेएमएम का विरोध प्रदर्शन, बीजेपी पर लगाया ईडी के जरिए हेमंत को बदनाम करने का आरोप
ईडी और सीबीआई का दुरूपयोग: रैली में शामिल जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि एक साजिश कर हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने की साजिश की जा रही है. वहीं केंद्रीय संस्था जैसे ईडी, सीबीआई का उपयोग राजनीतिक विरोधियों की आवाज को बंद करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के माध्यम केंद्र सरकार को यह कहना चाहते हैं कि पार्टी के नेता हेमंत सोरेन की सरकार को अपगदस्थ करने की साजिश करेगी तो पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर इसी तरह आंदोलन करेंगे.
महंगाई काबू करने में नाकाम है केंद्र
जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी का अपने विरोधियों के खिलाफ लगातार इस्तेमाल कर रही है और केंद्र ने पूरा ध्यान गैर भाजपा सरकारों को डिस्टर्ब करने पर लगा रखा है. मोदी सरकार का ध्यान महंगाई कम करने में नहीं है. पेट्रोल डीजल का दाम खूब बढ़ाती है और मामूली तौर पर कम कर खुद का पीठ थपथपाती है. संजय सिंह ने केंद्र सरकार को जन सरोकार से मुद्दों पर ध्यान देने की नसीहत दी.