ETV Bharat / city

लोहा लूटेरों ने सीसीएल कोक प्लांट पर बोला धावा, सुरक्षा गार्डों ने की फायरिंग - सीसीएल गिरिडीह कोलियरी

कोयला से लेकर लोहा चोर, लूटेरों की निगाह सीसीएल पर है. जहां लाखों का कोयला लूटा जाता है. वहीं, लोहा पर भी हाथ साफ किया जा रहा है. इस बार लोहा लूटेरों की भिड़ंत सीसीएल के गार्डों से हुई. हालांकि समय पर पुलिस भी पहुंच गई जिसके बाद अपराधी भाग खड़े हुए.

Iron robbers attacked CCL coke plant
वाहन में लदे लोहे
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 7:57 AM IST

गिरिडीहः सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कोक प्लांट पर लोहा माफिया के गुंडों ने धावा बोल दिया. गुंडे बजाप्ता मालवाहक खड़ाकर कोक प्लांट से लोहा की कटिंग करके उसे लाद रहे थे. इसकी भनक मिलते ही सीसीएल सुरक्षा कर्मी पहुंचे तो अपराधियों ने पथराव ही शुरू कर दिया. हालांकि, इससे सुरक्षाकर्मी डरे नहीं बल्कि मुकाबला करने की ठानी और दो बार हवाई फायरिंग की. इस बीच इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी को मिल गई. थाना प्रभारी के निर्देश पर सअनि अनिल उरांव पहुंचे तबतक अपराधी भाग चुके थे. मौके से एक पिकअप मालवाहक जब्त किया गया है. पिकअप पर भारी मात्रा में लोहा लदा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पेट्रोल की बढ़ती कीमत से बढ़ी ई-वाहनों की बिक्री, कार से ज्यादा बाइक की है मांग

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सीसीएल के बंद पड़े कोक प्लांट पर लोहा माफिया अक्सर धावा बोलते हैं और यहां से लोहा की कटिंग कर इसे कबाड़ी या कुछेक फैक्ट्री में खपाया जाता है. ऐसे में इस प्लांट की सुरक्षा को लेकर सुरक्षाकर्मियों को रात में कई दफा गश्त करनी पड़ती है. सोमवार की सुबह लगभग 3:30 बजे जब सुरक्षाकर्मी गश्त कर रहे थे तो कोक प्लांट से आवाज सुनाई दी. दो तीन गार्ड जब नजदीक गए तो देखा कि प्लांट के अंदर एक वाहन लगा है.

इसके बाद सुरक्षा गार्ड रतन मंडल, रिंकू कुमार, फागू मरांडी, अनिल मुंडा, डोमन यादव, मनोज और नागेश्वर आ पहुंचे. सुरक्षा गार्डों ने अपराधियों को भागने को कहा लेकिन अपराधी डटे रहे. अपराधियों ने उल्टा गार्डों को भागने को कहा और पथराव भी कर दिया. इसके बाद गार्डों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इस बीच पुलिस भी पहुंच गई. हालांकि तबतक अपराधी भाग चुके थे.

गिरिडीहः सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कोक प्लांट पर लोहा माफिया के गुंडों ने धावा बोल दिया. गुंडे बजाप्ता मालवाहक खड़ाकर कोक प्लांट से लोहा की कटिंग करके उसे लाद रहे थे. इसकी भनक मिलते ही सीसीएल सुरक्षा कर्मी पहुंचे तो अपराधियों ने पथराव ही शुरू कर दिया. हालांकि, इससे सुरक्षाकर्मी डरे नहीं बल्कि मुकाबला करने की ठानी और दो बार हवाई फायरिंग की. इस बीच इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी को मिल गई. थाना प्रभारी के निर्देश पर सअनि अनिल उरांव पहुंचे तबतक अपराधी भाग चुके थे. मौके से एक पिकअप मालवाहक जब्त किया गया है. पिकअप पर भारी मात्रा में लोहा लदा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पेट्रोल की बढ़ती कीमत से बढ़ी ई-वाहनों की बिक्री, कार से ज्यादा बाइक की है मांग

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सीसीएल के बंद पड़े कोक प्लांट पर लोहा माफिया अक्सर धावा बोलते हैं और यहां से लोहा की कटिंग कर इसे कबाड़ी या कुछेक फैक्ट्री में खपाया जाता है. ऐसे में इस प्लांट की सुरक्षा को लेकर सुरक्षाकर्मियों को रात में कई दफा गश्त करनी पड़ती है. सोमवार की सुबह लगभग 3:30 बजे जब सुरक्षाकर्मी गश्त कर रहे थे तो कोक प्लांट से आवाज सुनाई दी. दो तीन गार्ड जब नजदीक गए तो देखा कि प्लांट के अंदर एक वाहन लगा है.

इसके बाद सुरक्षा गार्ड रतन मंडल, रिंकू कुमार, फागू मरांडी, अनिल मुंडा, डोमन यादव, मनोज और नागेश्वर आ पहुंचे. सुरक्षा गार्डों ने अपराधियों को भागने को कहा लेकिन अपराधी डटे रहे. अपराधियों ने उल्टा गार्डों को भागने को कहा और पथराव भी कर दिया. इसके बाद गार्डों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इस बीच पुलिस भी पहुंच गई. हालांकि तबतक अपराधी भाग चुके थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.