गिरिडीहः गिरिडीह में नकली शराब की फैक्ट्री का संचालन कोई नई बात नहीं है. जिले में शराब बनाने और उसे बिहार में खपाने का धंधा खूब फल फूल रहा है. हालांकि हाल के महीनों में नकली और अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. इससे शराब की तस्करी पर रोक लगी थी. लेकिन अब दोबारा शराब तस्करों ने सक्रियता बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ेंःबड़े ब्रांड का स्टीकर लगाकर बेचते थे अवैध शराब, दो लाख के सामान के साथ दो गिरफ्तार
तस्कर रात में कार में शराब लादकर खपा रहे हैं. इसका खुलासा एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हुआ है. बताया जाता है कि गिरिडीह-डुमरी मुख्य सड़क पर मुफस्सिल थाने (Mufassil Police Station) की पुलिस रात में गश्त पर थी. इस दौरान डुमरी की तरफ से एक वैन तेज रफ्तार से आ रही थी. बराकर पुल जैन मंदिर के निकट मारूति वैन का चक्का बलास्ट कर गया. इसके बाद मारूति कार पलट गयी. गश्त पर निकली मुफस्सिल थाने की पुलिस तेज आवाज सुनकर बराकर पुल पहुंची तो देखा कि एक मारूति वैन पलटी हुई है और दो लोग भाग रहे हैं. पुलिस ने उनका पीछा किया. लेकिन दोनों भागने में सफल रहे.
पुलिस ने मारूति कार की जांच की तो उसके अंदर भारी मात्रा में नकली शराब का कार्टन मिला. मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम ने बताया कि 750 एमएल का 160 पीस नकली अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगा रही है कि मारूति वैन में लदी नकली अंग्रेजी शराब कहां से लोड हुई थी और कहां जा रही थी. थाना प्रभारी ने बताया कि शराब की तस्करी में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है. इस धंधे में जो लोग शामिल में हैं, उन्हें शीघ्र गिरफ्तारी किया जाएगा.
जिस वाहन में शराब मिली है. उस वाहन के मालिक सामने आया है. उन्होंने कहा कि काफी पहले ही अपनी मारुती वैन को बेच दिया था. लेकिन जिस सुधीर नाम के व्यक्ति ने खरीदा था, उसने वाहन को अपने नाम पर ट्रांसफर ही नहीं करवाया. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी तो सब कुछ साफ हो जाएगा.