बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र में नकाबपोश अपराधियों ने लखन नायक घर में घुसकर उन्हें बंधक बना लिया और लूटपाट की. घरवालों का कहना है कि अपराधियों ने करीब एक लाख रुपए नकद सहित चार लाख की संपत्ति लूट ली. घटना के बाद परिवार में मायूसी छाई हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: पंजाब: बैंक लुटने से बचाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड ने लगाई जान की बाजी, देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार, लखन नायक ने बताया कि अपराधियों की संख्या चार थी और सभी के चेहरे ढके हुए थे. उन्होंने बताया कि घर के दरवाजे में अंदर से लगे लॉक को अपराधियों ने बाहर से धक्का देकर तोड़ दिया. घर में घुसते ही अपराधियों ने पहले उन्हें कब्जे में ले लिया और फिर परिवार के बाकी लोगों को. परिवार वालों को बंधक बनाने के बाद उन्होंने लूटपाट करना शुरू कर दिया. लखन का कहना है कि अपराधियों ने उनके हाथ बांध दिए थे, जिसका विरोध करने पर लोहे के रॉड से उन्हें पीटा गया.
लखन नायक ने बताया कि अपराधियों ने एक लाख रुपये नगदी चार लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. बताया कि घटना की सूचना रात्रि में हीं बगोदर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर चली गई. घटना को लेकर उन्होंने बगोदर थाना में लिखित शिकायत की है. इधर थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.