गिरिडीह: पेड़ों की कटाई से हो रहे पर्यावरण को नुकसान ने झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के एक जवान को इतना विचलित कर दिया कि उन्होंने चंद साथियों के साथ मिलकर वृक्ष को बचाने का अभियान शुरू कर दिया. 22 सितंबर 2013 से वृक्ष गंगा अभियान की शुरूआत करनेवाले इस होम गार्ड ने चंद वर्षों में कुछ ऐसा किया कि आज उनकी पहचान ही पेड़ के रक्षक के तौर पर होने लगी है. डयूटी के बाद शिवशंकर सभी को पौधा लगाने के लिये प्रेरित करते हैं.
ये भी पढ़ें: World Environment Day: मिलिए ग्रीन मैन ऑफ हजारीबाग से, हर दिन मनाते हैं पर्यावरण दिवस
किसी का जन्मदिन हो या श्राद्ध कार्यक्रम या फिर विवाह शिवशंकर वहां जरूर पहुंचते हैं. लोगों को उपहार के तौर पर पौधा देते हैं तो उनसे पौधा लगवाते भी हैं. पिछले 09 वर्षों के दौरान 45 हजार से अधिक पौधा लगवा चुके हैं इस अधेड़ होमगार्ड को उम्मीद है कि वे एक एक व्यक्ति को पौधा लगवाने के लिए जागरूक करने में सफल रहेंगे. शिवशंकर बताते हैं कि पेशे से शिक्षक रहे दिवंगत विश्वनाथ मंडल उनके प्रेरणाश्रोत हैं. विश्वनाथ को भी पेड़ पौधों से काफी लगाव था और उन्होंने ने ही पेड़ों को बचाने के लिये मुहिम छेड़ी थी. उनके निधन के बाद वे अभियान चला रहे हैं. शिवशंकर कहते हैं कि वे आर्थिक तंगी में भी इस अभियान को जारी रखते हैं.
कई लोगों का मिल रहा है साथ: शिवशंकर के इस अभियान से कई लोग प्रभावित हुए हैं और उन्हें प्रेरित करने के अलावा सहयोग भी कर रहे हैं. सीसीएल कर्मी चंद्रशेखर साहू भी उनमें से एक हैं. चंद्रशेखर बताते हैं कि वे अपनी मां की बरसी मनाते हैं और प्रत्येक वर्ष वे पौधा लगाते हैं. शिवशंकर के द्वारा उन्हें जागरूक किया गया था. बताया कि अब तो कई पेड़ फल देने लगा है. कहा कि उनके जैसा कई लोग शिवशंकर की इस मुहिम में शामिल हैं.
लगातार कर रहे हैं कार्यक्रम: विश्व पर्यावरण दिवस पर भी शिवशंकर कार्यक्रम करते रहे. रविवार को नवडीहा प्लस 2 उच्च विद्यालय व कुरहोबिंदो के मुखिया गुलबी देवी व राजू यादव के यहां पौधारोपण किया.