गिरिडीहः जिले के उग्रवाद प्रभावित प्रखंड पीरटांड़ के आदिवासी बाहुल्य गांव दूधनिया में रविवार को गुरु कृपा सेवा सोसायटी के द्वारा पीरटांड पुलिस की मदद से जरूरतमंद लोगों के बीच आटा के पैकेट का वितरण किया.
इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष कुशल सलूजा ने बताया कि सोसायटी के द्वारा आटा की कमी को देखते हुए 600 पैकेट आटा का वितरण करने का निर्णय लिया गया है. आगे भी यह कार्य जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सोसायटी समाजिक कार्यो में हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है.
ये भी पढ़ें- रांची के हिंदपीढ़ी के बाद कांटाटोली में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, पिता का श्राद्धकर्म कर बंगाल से लौटा था युवक
मौके पर पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, सोसायटी के सचिव प्रिंस सलूजा, रोबी चावला, ऋषि चावला, सन्नी शर्मा, गुरजीत सिंह मारवा, नीरज सिंह राठौर, जगजीत सिंह बग्गा, मुखिया सुभाष कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे.