गांडेय, गिरिडीह: साइबर अपराधियों की तलाश में गुजरात पुलिस एक बार फिर गिरिडीह पहुंची है. गिरिडीह साइबर पुलिस के सहयोग से जिले के गांडेय, अहलियापुर, ताराटांड़ थाना क्षेत्रों में पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, गांडेय के रकसकूटो निवासी मंटू मंडल को पुलिस की टीम ने गांडेय के एक बैंक से गिरफ्तार किया है. वहीं, कुछ अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस टीम हिरासत में लिए गए साइबर अपराध में संलिप्त संदिग्धों से कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है. हालांकि इस संबंध में साइबर थाना के पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: वाह रे 'धरती के भगवान' ले ली एक मरीज की जान!, परिजनों ने कहा- RIMS से उठ गया भरोसा
एक हफ्ते पहले भी गुजरात पुलिस की टीम गांडेय पहुंची थी और एक साइबर अपराध में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर गुजरात ले गई थी. भुक्तभोगी ने सूरत के एक थाने में साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज कराया गया था. जिसकी छानबीन करते हुए गुजरात पुलिस की टीम गिरिडीह पहुंची थी.