गिरिडीह: जिले के गांडेय थाना क्षेत्र से एक साइबर अपराध के अभियुक्त को गुजरात पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर लाखों की ठगी का मामला गुजरात के सूरत में दर्ज है. भुक्तभोगी के आवेदन के आधार पर गुजरात पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी की तलाश में गिरिडीह के गांडेय पहुंची. जहां से गांडेय पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को गुजरात पुलिस अपने साथ ले गई है. बताया गया है कि गिरफ्तार अभियुक्त के खाते में लाखों रुपये का अवैध ट्रांजेक्शन किया गया है.
ये भी देखें-बीजेपी विधायक दल की बैठक, लैंड म्यूटेशन बिल को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी
लाखों रुपये की ठगी का है आरोप
इस बाबत पुलिस के अधिकारी साजन कुमार मुद्दन ने बताया कि गांडेय बाजार से शिवम कुमार नाम के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के विरुद्ध गुजरात प्रान्त के सूरत स्थित साइबर ब्रांच में 420, 416 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. आरोपी पर धोखाधड़ी कर भुक्तभोगी के खाते से लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन करने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को गिरिडीह ले गई. इसके बाद उसे ट्रांजिड रिमांड पर गुजरात ले गई.