गिरिडीहः जिला में एक युवती ने तेजाब पीकर आत्महत्या की कोशिश की. घातक कदम उठाकर युवती ने जान देने का प्रयास किया. जिस युवती ने तेजाब पीया है उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. सदर अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- आगरा में 12वीं की छात्रा ने पिया तेजाब, जानें पूरा मामला
पीड़िता मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह निवासी अजीत स्वर्णकार की 21 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी ने जान देने की कोशिश में ऐसा घातक कदम उठाया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार को पूनम कुमारी ने अपने घर में ही अचानक तेजाब पी लिया. तेजाब के सेवन के बाद उसकी तबीयत गंभीर हो गयी. जब परिजनों को इस बात का पता चला तो परिजनों ने लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि युवती ने तेजाब क्यूं पी लिया, उसके पास तेजाब कहां से आया था, इसकी जानकारी लड़की ने परिजनों ने नहीं दी है और ना ही परिजनों को ऐसी किसी बात का पता है. दूसरी तरफ मामला सुसाइड की कोशिश से जुड़ा है तो सदर अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले से पुलिस को अवगत करा दिया है.
युवती का मुंह जला, डॉक्टर कर रहे हैं इलाज
तेजाब पीने से युवती का मुंह और ग्रास नली बुरी तरह से जल गया है. डॉक्टर की टीम उसके इलाज में जुटी है. हालांकि अभी तक युवती की हालत में किसी तरह का सुधार नहीं है. संभवतः युवती को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया जा सकता है.
छोटी छोटी बाद पर आत्महत्या
हालिया कुछ वर्षों में आत्महत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. आए दिन किसी के द्वारा आत्महत्या करने या आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आता रहता है. कोरोना काल में मानसिक तनाव की वजह से इस तरह की घटना में बढ़ोतरी हुई है.