गिरिडीहः अहिल्यापुर थाना क्षेत्र से अपहृत युवती को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है. युवती को बरामद किए जाने के बाद उसे मेडिकल जांच और 164 के बयान के लिए गिरिडीह भेज दिया गया. युवती के पिता ने शुक्रवार की रात अहलियापुर थाना में अपनी बेटी के अपहरण हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी.
इस शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू की और छापेमारी करते हुए शनिवार की सुबह युवती को थाना क्षेत्र के माथाडीह गांव से बरामद किया. हालांकि इस दौरान अपहरणकर्ता पुलिस की पकड़ में नहीं आए.
शुक्रवार रात हुई थी गायब
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अर्जुनबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने शुक्रवार की रात अपनी बेटी के अपहरण हो जाने की शिकायत थाने में की थी. दिए गए आवेदन में उन्होंने शुक्रवार सुबह नौ बजे से अपनी बेटी के गायब होने की बात बताई थी. युवती के परिजनों ने काफी खोजबीन की जिसके बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद युवती को माथाडीह निवासी मिथुन तिवारी और एक अन्य व्यक्ति के साथ जाते हुए देखने की जानकारी मिली. शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो युवती के माथाडीह में होने की सूचना मिली. इसके बाद अहलियापुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की और युवती को बरामद किया गया. हालांकि अपहरणकर्ता मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए.
और पढें- लालू की जमानत याचिका पर 9 अक्टूबर को होगी सुनवाई
इस संबंध में अहलियापुर थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा ने बताया कि मामला दर्ज कर युवती को बरामद कर लिया गया है. परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. अनुसंधान के बाद ही पूरे मामले पर से पर्दा उठेगा.