गिरिडीहः आपराधिक संगठन न्यू सशास्त्र पिपुल्स मोर्चा (Criminal organization NSPM) के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसपी अमित रेणू के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी की और इस संगठन के कमांडर इनामी अपराधी उमेश गिरी के पांच करीबियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी काफी खतरनाक और शातिर हैं. उन्होंने कहा कि एक अपराधी नाबालिग है, जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया है.
यह भी पढ़ेंः अपराधी संगठन NSPM पर नकेल कसने की तैयारी में गिरिडीह पुलिस, तीन जिलों के सीमावर्ती इलाके में लगातार छापेमारी
गिरफ्तार अपराधियों में बोकारो के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हुरुलुंग गांव के रहने वाला राजेश कुमार महतो, गिरिडीह के पीरटांड थाना क्षेत्र के पालगंज गांव के अमित तिवारी उर्फ डीके, डुमरी थाना इलाके के घुटवाली के रहने वाला कृष्णा कुमार महतो, निमियाघाट थाना क्षेत्र के खैरागढा निवासी पिंटु कुमार महतो और एक अन्य शामिल हैं. एसपी अमित रेणू ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7 देसी कट्टा, 3 पिस्टल और 23 जिंदा कारतूस के साथ साथ तीन मोबाइल और दो बाइक बरामद किया गया है.
एसपी ने बताया कि इस गिरोह के अपराधियों को पकड़ने के लिए एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया. टीम की ओर से विभिन्न जगहो पर लगातार छापामारी की गई. इसी दौरान मुंहरो परसिया जंगल में NSPM संगठन के अपराधियों के एकत्रित होने और बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की सूचना मिली. पुलिस टीम ने इस इलाके की घेराबंदी की और पांच को गिरफ्तार किया. हालांकि, दो तीन अपराधी भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार राजेश कुमार महतो के खिलाफ बगोदर थाना में कांड संख्या 58 / 22, 59 / 22, 60/22, और 98/22 दर्ज है. वहीं, अमित तिवारी उर्फ डीके के खिलाफ बगोदर थाना कांड संख्या 12/19, 231/ 21, 33/22, 98/22 दर्ज है. कृष्णा कुमार महतो के खिलाफ बगोदर थाना कांड संख्या 12/19, 50/ 22 व 98/22 और हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना कांड संख्या 21 / 19 दर्ज है. वहीं पिंटु कुमार महतो के खिलाफ बगोदर थाना कांड संख्या 98/22 व 141/22 दर्ज है. उन्होंने कहा कि विशेष टीम में एसडीपीओ नौशाद आलम, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विनय कुमार सिह, इंस्पेक्टर रामनारायण सिंह, बगोदर थाना प्रभारी नितीश कुमार, हजारीबाग के टाटीझरिया थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार के साथ साथ पुलिस बल शामिल थे.