ETV Bharat / city

गिरिडीह के मजदूर की कोलकाता में हत्या, गांव में मातम का माहौल - Deori block Giridih

गिरिडीह के मजदूर की हत्या कोलकाता में कर दी गई. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने मजदूर नकुल हाजरा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. नकुल होली के अवसर पर गांव आनेवाला था, लेकिन इसके पहले ही उसकी हत्या हो गयी.

Giridih laborer murdered in Kolkata
गिरिडीह के मजदूर की कोलकाता में हत्या
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 2:44 PM IST

गिरिडीह: देवरी प्रखंड अंतर्गत बेडोडीह पंचायत के कोयनडीह गांव के एक मजदूर नकुल हाजरा की हत्या कोलकाता में कर दिए जाने का मामला सामने आया है. नकुल हाजरा का शव पश्चिम बंगाल के बारिकपुर जिला बालानगर थाना के ठाकुर रोड अवस्थित एक बस स्टैंड के पास पाया गया.

ये भी पढ़ें-रांची में माहौल बिगाड़ने की साजिश, मंदिर में गंदगी फेंकने पर बवाल

नकुल हाजरा के पुत्र दौलत हाजरा के मुताबिक उसके पिता रविवार की देर रात 10 बजे बनहोली से रिक्सा में पैसेंजर लेकर डनलफ जा रहे थे. इस क्रम में बस स्टैंड के पास अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दौलत हाजरा के मुताबिक घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है.

इधर पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की मध्य रात्रि में साढ़े बारह बजे नकुल हाजरा का पार्थिव शरीर गांव देवरी थाना क्षेत्र के कोयनडीह स्थित गांव लाया गया. शव गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

होली में घर आने वाला था, नकुल'

परिजनों के मुताबिक नकुल हाजरा तीस वर्ष से भी अधिक समय पुर्व से कलकत्ता में रहकर रिक्सा चलाता था. एक माह पुर्व वह कोलकाता गया था. होली के अवसर पर गांव आनेवाला था, लेकिन इसके पुर्व उसकी हत्या हो गयी.

गिरिडीह: देवरी प्रखंड अंतर्गत बेडोडीह पंचायत के कोयनडीह गांव के एक मजदूर नकुल हाजरा की हत्या कोलकाता में कर दिए जाने का मामला सामने आया है. नकुल हाजरा का शव पश्चिम बंगाल के बारिकपुर जिला बालानगर थाना के ठाकुर रोड अवस्थित एक बस स्टैंड के पास पाया गया.

ये भी पढ़ें-रांची में माहौल बिगाड़ने की साजिश, मंदिर में गंदगी फेंकने पर बवाल

नकुल हाजरा के पुत्र दौलत हाजरा के मुताबिक उसके पिता रविवार की देर रात 10 बजे बनहोली से रिक्सा में पैसेंजर लेकर डनलफ जा रहे थे. इस क्रम में बस स्टैंड के पास अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दौलत हाजरा के मुताबिक घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है.

इधर पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की मध्य रात्रि में साढ़े बारह बजे नकुल हाजरा का पार्थिव शरीर गांव देवरी थाना क्षेत्र के कोयनडीह स्थित गांव लाया गया. शव गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

होली में घर आने वाला था, नकुल'

परिजनों के मुताबिक नकुल हाजरा तीस वर्ष से भी अधिक समय पुर्व से कलकत्ता में रहकर रिक्सा चलाता था. एक माह पुर्व वह कोलकाता गया था. होली के अवसर पर गांव आनेवाला था, लेकिन इसके पुर्व उसकी हत्या हो गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.