ETV Bharat / city

ये है झारखंड का गूगल ब्वॉय, अब तक स्कूल नहीं गया चार साल का मासूम, प्रतिभा देख हर कोई रह जाता है दंग - झारखंड का प्रतिभाशाली बच्चा

चार साल के मासूम आलीशान का दिमाग कंप्यूटर की तरह तेज चलता है लोग इसे झारखंड का गूगल ब्वॉय भी कहते हैं. अभी तक उसे स्कूल के दर्शन भी नहीं किए हैं और न ही वह अच्छे से बोल सकता है. लेकिन अपनी तोतली जुबान में वह जिस तरह से सवालों के जवाब देता है वह हर किसी को हैरान कर देता है. आलीशान जेनरल नॉलेज से जुड़ी सवालों का तुरंत जवाब देता है.

giridih google boy of Jharkhand alishan stunned to see talent
giridih google boy of Jharkhand alishan stunned to see talent
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 7:55 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 8:10 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: झारखंड का गूगल ब्वॉय आलीशान जेनरल नॉलेज से जुड़ी सवालों का तुरंत जवाब देता है. उसके इस अंदाज को देकर कर लोग ये कहने पर विवश हो जाते हैं कि चार साल के आलीशान का दिमाग कंप्यूटर की तरह तेज चलता है. गिरिडीह के बगोदर के इस चार साल के बच्चे ने अभी स्कूल का मुंह भी नहीं देखा है. इसके पिता अपनी दुकान चलाते हैं. इस इलाके में कोई इसे गूगल ब्वॉय कहता है तो किसी ने इसका नाम कौटिल्य रखा है.

बच्चे के तेज दिमागी विकास को देखकर परिजनों काफी खुश हैं और आलीशान के भविष्य में बेहतर करने की उम्मीद भी करते हैं. वहीं, आलीशान पढ़ लिखकर पुलिस बनना चाहता है और देश की सेवा करना चाहता है. आलीशान के पिता सकलेन मुस्ताक ग्रेजुएट हैं और गांव में हीं एक छोटी किताबों की दुकान चलाते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं साथ ही पढ़ाई भी कर रही हैं. आलीशान के पिता बताते हैं कि उसके अंदर किसी भी चीज को याद करने और समझने की जबरदस्त क्षमता है. इसकी जानकारी उन्हें जब हुई तब से उसे घर पर जेनरल नॉलेज बताया जा रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: ढाई साल के बच्चे की गजब मेमोरी, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है अनुराज कुंडू का नाम

आलिशान भारत के सभी विभागों के मंत्री, मुख्यमंत्री, झारखंड के मुख्यमंत्री और विधायकों का नाम धड़ल्ले बता देता है. पिता सकलेन मुस्ताक ने बताया कि बच्चे के बेहतर भविष्य को लेकर वे प्रयासरत हैं. उकहा कहना है कि वे जल्द ही आलिशान का एडमिशन स्कूल में करवाएंगे.

बगोदर, गिरिडीह: झारखंड का गूगल ब्वॉय आलीशान जेनरल नॉलेज से जुड़ी सवालों का तुरंत जवाब देता है. उसके इस अंदाज को देकर कर लोग ये कहने पर विवश हो जाते हैं कि चार साल के आलीशान का दिमाग कंप्यूटर की तरह तेज चलता है. गिरिडीह के बगोदर के इस चार साल के बच्चे ने अभी स्कूल का मुंह भी नहीं देखा है. इसके पिता अपनी दुकान चलाते हैं. इस इलाके में कोई इसे गूगल ब्वॉय कहता है तो किसी ने इसका नाम कौटिल्य रखा है.

बच्चे के तेज दिमागी विकास को देखकर परिजनों काफी खुश हैं और आलीशान के भविष्य में बेहतर करने की उम्मीद भी करते हैं. वहीं, आलीशान पढ़ लिखकर पुलिस बनना चाहता है और देश की सेवा करना चाहता है. आलीशान के पिता सकलेन मुस्ताक ग्रेजुएट हैं और गांव में हीं एक छोटी किताबों की दुकान चलाते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं साथ ही पढ़ाई भी कर रही हैं. आलीशान के पिता बताते हैं कि उसके अंदर किसी भी चीज को याद करने और समझने की जबरदस्त क्षमता है. इसकी जानकारी उन्हें जब हुई तब से उसे घर पर जेनरल नॉलेज बताया जा रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: ढाई साल के बच्चे की गजब मेमोरी, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है अनुराज कुंडू का नाम

आलिशान भारत के सभी विभागों के मंत्री, मुख्यमंत्री, झारखंड के मुख्यमंत्री और विधायकों का नाम धड़ल्ले बता देता है. पिता सकलेन मुस्ताक ने बताया कि बच्चे के बेहतर भविष्य को लेकर वे प्रयासरत हैं. उकहा कहना है कि वे जल्द ही आलिशान का एडमिशन स्कूल में करवाएंगे.

Last Updated : Mar 11, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.