ETV Bharat / city

नकली शराब के साथ चार गिरफ्तार, बिहार चुनाव के दौरान खपाने की थी तैयारी - गिरिडीह में चार शराब तस्कर गिरफ्तार

गिरिडीह की धनवार पुलिस ने नकली शराब की खेप को बरामद किया. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस शराब को बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी. ऐसी सम्भावन है कि शराब को चुनावी माहौल में बांटा जा सकता था.

Four people arrested with fake liquor in giridih, Four liquor smugglers arrested in Giridih, crime news of giridih, गिरिडीह में नकली शराब के साथ चार गिरफ्तार, गिरिडीह में चार शराब तस्कर गिरफ्तार, गिरिडीह में अपराध की खबरें
पुलिस गिरफ्त में शराब तस्कर
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 6:55 PM IST

गिरिडीह: बिहार का चुनावी माहौल अपने रंग में है और इस माहौल को और भी रंगीन बनाने के लिए गिरिडीह से शराब की खेप को बिहार ले जाने की तैयारी की गई थी. लेकिन जिले के धनवार थाना अंतर्गत घोड़थंभा ओपी की पुलिस ने तस्करों की इस योजना पर पानी फेर दिया. पुलिस ने नकली शराब की खेप बरामद की है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी देते एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह

वाहन जांच में सफलता

खोरीमहुआ के एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बिहार चुनाव को देखते हुए गिरिडीह के सीमावर्ती जिले बिहार के नवादा और जमुई के साथ गिरिडीह एसपी अमित रेणू की पिछले दिनों बैठक हुई थी. इस बैठक में चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय हुआ था. इसी निर्णय पर जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एसपी अमित रेणू को यह जानकारी मिली की नकली शराब की एक खेप बोलेरो से बिहार भेजने की तैयारी की गई है. इसके बाद डोरंडा के समीप वाहन जांच शुरू किया गया.

शराब की बोतलें बरामद

जांच के क्रम में एक कार को रोका गया तो उससे 48 बोतल शराब बरामद की गई. वाहन पर सवार दो लोगों को पकड़ा गया. इसी दौरान एक बोलेरो पहुंची. पुलिस को देखकर बोलेरो पर सवार तीन लोग भागने लगे. दो को खदेड़ कर पकड़ा गया और वाहन की तलाशी ली गई. बोलेरो की जांच की गई तो उससे 336 बोतल शराब मिली.

ये भी पढ़ें- पुलिस की दबिश के बाद किडनैपर्स ने व्यवसायी को छोड़ा



गिरफ्तार आरोपियों ने उगले राज
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों में उपेंद्र कुमार सोनी, गुड्डू कुमार पांडेय, राजकुमार साव और लालू साव शामिल है. फरार व्यक्ति का नाम राहुल कुमार पांडेय बताया गया. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में कई राज उगले हैं. यह बताया है कि नकली शराब राहुल कुमार पांडेय उपलब्ध कराता था. सभी आरोपी हीरोडीह थाना इलाके के रहनेवाले हैं.

गिरिडीह: बिहार का चुनावी माहौल अपने रंग में है और इस माहौल को और भी रंगीन बनाने के लिए गिरिडीह से शराब की खेप को बिहार ले जाने की तैयारी की गई थी. लेकिन जिले के धनवार थाना अंतर्गत घोड़थंभा ओपी की पुलिस ने तस्करों की इस योजना पर पानी फेर दिया. पुलिस ने नकली शराब की खेप बरामद की है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी देते एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह

वाहन जांच में सफलता

खोरीमहुआ के एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बिहार चुनाव को देखते हुए गिरिडीह के सीमावर्ती जिले बिहार के नवादा और जमुई के साथ गिरिडीह एसपी अमित रेणू की पिछले दिनों बैठक हुई थी. इस बैठक में चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय हुआ था. इसी निर्णय पर जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एसपी अमित रेणू को यह जानकारी मिली की नकली शराब की एक खेप बोलेरो से बिहार भेजने की तैयारी की गई है. इसके बाद डोरंडा के समीप वाहन जांच शुरू किया गया.

शराब की बोतलें बरामद

जांच के क्रम में एक कार को रोका गया तो उससे 48 बोतल शराब बरामद की गई. वाहन पर सवार दो लोगों को पकड़ा गया. इसी दौरान एक बोलेरो पहुंची. पुलिस को देखकर बोलेरो पर सवार तीन लोग भागने लगे. दो को खदेड़ कर पकड़ा गया और वाहन की तलाशी ली गई. बोलेरो की जांच की गई तो उससे 336 बोतल शराब मिली.

ये भी पढ़ें- पुलिस की दबिश के बाद किडनैपर्स ने व्यवसायी को छोड़ा



गिरफ्तार आरोपियों ने उगले राज
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों में उपेंद्र कुमार सोनी, गुड्डू कुमार पांडेय, राजकुमार साव और लालू साव शामिल है. फरार व्यक्ति का नाम राहुल कुमार पांडेय बताया गया. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में कई राज उगले हैं. यह बताया है कि नकली शराब राहुल कुमार पांडेय उपलब्ध कराता था. सभी आरोपी हीरोडीह थाना इलाके के रहनेवाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.